कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bigg Boss 17 Winner: 16 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ बिग बॅास 17 और भाई साहब भर भर के ड्रामा। आज यानी की 29 जनवरी को सुबह 12:30 बजे बिग बॅास के इस सीजन का विनर अनाउंस हुआ। इस बार 21 कंटेस्टेंट्स में से अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी ने फिनाले के टॉप 5 में अपनी जगह बनाई। हालांकि, फिनाले में एक एक करके सब इविक्ट हो गए। जिसमें सबसे पहले अरुण महाशेट्टी एविक्ट हुए, फिर अंकिता लोखंडे, तीसरे नंबर पर मनारा बाहर निकलीं। इसके बाद बिग बॅास ने सिर्फ 10 मिनट के वोटिंग खोली और फैंस ने अभिषेक और मुनव्वर को भर भर के वोट किए।

कैश प्राइज के साथ जीती कार
रिजल्ट के मुताबिक फर्स्ट रनर-अप रहे अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी ने शो का खिताब जीता। बता दें कि इस शो की भारी फैन फॉलोइंग है और मुनव्वर ने भारी भरकम वोटिंग के सपोर्ट से ही शो में विनर का टाइटल जीता है। स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इससे पहले ओटीटी के रियलिटी शो लॉकअप में भी नजर आ चुके हैं। यही नहीं वो इस शो को जीत भी चुके हैं। इस शो के बाद से मुनव्वर को काफी पॉपुलैरिटी मिली। लॉकअप शो के विनर बनने के बाद अब मुनव्वर ने बिग बॉस 17 का टाइटल भी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि, उन्हें शो की ट्रॉफी के अलावा 50 लाख रुपए और एक ब्रैड न्यू क्रेटा एसयूवी कार मिली है।

View this post on Instagram

A post shared by inextlive (@inextlive)

"मुनव्वर नसीब वाला है"
शो जीतने के बाद मुनव्वर मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, 'मुझे टनल के बाहर बिग बॅास ही भेज सकते थे, मैं बहुत खुश हूं। लोगों को टनल के बाहर छोड़ के आने में इतना योगदान मेरा नहीं था, जितना टनल से सबसे आखिरी में मुझे निकालने का मेरे फैंस का था। मैं बहुत ज्यादा खुश हूं, ये जो प्यार मुझे मिल रहा हैं उसे मैं बाहर आकर फील कर पा रहा हूं। मैं बहुत थैंकफुल हूं, इस तरह के फैंस सिर्फ नसीब वालों को मिलते हैं और मुनव्वर नसीब वाला है।'