जिस देश में भ्रष्‍टाचारियों और रिश्‍वत खोरों के नाम सामने लाने में बड़े-बड़े लोग डरते हैं उस देश में तमिलनाडु का एक बच्‍चा उदाहरण बन गया है। के. अजीत कुमार ने पिता की मौत के बाद मिलने वाले मुआवजे के लिए एक अधिकारी को 3 हजार रुपये रिश्‍वत देने के लिए भीख जो मांगी है। इस बच्‍चे की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। आइए जानें यह पूरा मामला...


तीन हज़ार दे जाओजी हां करीब 15 महीने पहले  के. अजीत कुमार के पिता की किडनी फेल होने से मौत हो गई थी। उसका कहना है कि उसकी मां ने सरकार की तरफ से मिलने वाले 12500 पैसे के लिए अप्लाई किया था। इस दौरान एक प्रशासनिक अधिकारी सुब्रमनियन ने उसकी मां से 3 हजार रुपये मांगे। कहा कि पहले उसे 'तीन हज़ार दे जाओ और पैसे ले जाओ'। इस पर वह और उसकी मां इतने पैसों का इंतजाम करने के लिए परेशान हो गए।कई मामले खुले
अब लोगों में भी काफी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने की हिम्मत आ रही हैं। उसी गांव की महिला एस. लक्ष्मी का कहना है कि पोते के नाम मकान रजिस्टर्ड कराने के लिए भी उस भ्रष्ट अधिकारी ने उनसे भी पांच हज़ार रूपये की मांग की थी। इसके अलावा शारीरिक रूप से अक्षम 45 वर्षीय के. बाबु का कहना है कि हज़ार रूपये के सरकारी भत्ते के लिए भ्रष्ट अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी। इस गांव में अब एक नहीं कई मामले इस भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ खुल चुके हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra