क्रिकेट वर्ल्‍डकप 2015 में रनरअप टीम न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान ब्रेंडन मैकुलम को न्‍यूजीलैंड का सर्वोच्‍च क्रिकेट सम्‍मान 'सर रिचर्ड हैडली' अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है. न्‍यूजीलैंड को पहली बार वर्ल्‍डकप मुकाबले के फाइनल तक लाने के लिए हर तरफ मैकुलम की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.


सम्मानित हुए ब्रेंडन मैकुलमन्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को न्यूजीलैंड के सर्वोच्च क्रिकेट सम्मान 'सर रिचर्ड हैडली' अवार्ड से सम्मानित किया जाना तय हुआ है. मैकुलम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 188.50 के स्ट्राईक रेट से रन बनाते हुए कुल 328 रन बनाए हैं. मैकुलम के अलावा दो अन्य कीवी खिलाड़ियों केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट को भी सम्मानित किया गया. विलियमसन और बोल्ट को क्रमश: रेडपाथ कप और विंसर कप दिया गया है. T20 अवार्ड भी आया झोली मेंन्यूजीलैंड के सर्वोच्च सम्मान के साथ ही ब्रेंडन मैकुलम की झोली में T20 अवार्ड भी आया है. मैकुलम को 2014-15 सेशन के लिए बेस्ट T20 इंटरनेशनल क्रिकेटर अवार्ड मिला है. इसके अलावा वनडे और टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में भी उन्हें ही अवार्ड मिला है. इंडिया पहुंचेंगे मैकुलम
आठ अप्रेल से शुरु हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में मैकुलम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे. इस टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं. मैकुलम के साथ-साथ 8 अन्य न्यूजीलैंड क्रिकेटर्स भी आईपीएल सीजन 8 में भाग ले रहे हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra