Every bride-to-be gets puzzled while preparing a vanity kit for herself. Packing the lot may lead you take unnecessary items. You simply need to bring some essentials that may keep your glow as a newly-wed bride.

किसी भी होने वाली ब्राइड का फोकस सिर्फ इस बात पर रहता है कि वो अपनी वैनिटी किट में ज्यादा से ज्यादा चीजों को इंक्लूड कर सके ताकि नई जगह जाकर उसे कोई प्रॉब्लम ना हो. इस वजह से अक्सर वो सभी सामान भी ले लिए जाते हैं जिनकी जरूरत नहीं होती. ऐसे में, ये इंपॉर्टेंट है कि जो भी खरीदा जाए वो सभी काम के हों क्योंकि ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स की यूटिलिटी कुछ वक्त के बाद खत्म होने लगती है.
Things to pick for basic make-up

फाउंडेशन-ट्रेडिशनल के  अलावा कॉम्पैक्ट प्लस फाउंडेशन या थ्री इन वन फाउंडेशन को प्रिफरेंस दें. लूज पाउडर, ब्लश- दो कलर्स के ब्लश और एक लूज पाउडर भी लें.  कंसीलर- डार्क सर्कल छिपाने और स्किन के फ्लॉज को दूर, एक स्मूद और इवेन लुकिंग कॉम्पलेक्शन के लिए कंसीलर जरूर रखें. लिप लाइनर्स- लाइट शेड या न्यूड शेड के लिप लाइनर्स इन दिनों सबसे ज्यादा फैशन में हैं. एक-दो डार्क कलर्स भी लें जो डार्क शेड की लिपस्टिक के साथ ब्लेंड हो जाएं. लिप कलर्स- रेड तो मस्ट है पर कुछ लाइट और डार्क कलर्स को बैलेंस्ड कॉम्बिनेशन में रखें. जैसे वॉयलेट, वाइन, बेबी पिंक, बीज. ग्लॉसेज- दो या तीन ग्लॉस के शेड्स सफिशिएंट रहेंगे जैसे लाइट ब्राउन, पिंक, ऑरेंज वगैरह. आइलाइनर्स एंड आइशैडो- क्लासिक ब्लैक के  साथ ग्रे और ब्राउन जैसे बेसिक कलर्स जरूर लें. ग्रीन या ब्ल्यू भी ले सकती हैं. आईशैडो के बेसिक शेड्स जैसे कॉपर, गोल्डेन, ब्राउन, बीज को प्रायोरिटी दें. एक वॉल्यूम मस्कारा लेना ना भूलें.Body essentials

नेचुरली ग्लोइंग और फ्रेश लुकिंग स्किन के लिए इन इसेंशियल्स को लेना ना भूलें.स्मूदिंग मॉइश्चराइजरक्लेंजर एंड टोनरसूदिंग नाइट क्रीमडियोडरेंटशॉवर जेलशैम्पू एंड कंडीशनरहेयर सीरमहैंड एंड फुट क्रीमलिप बामपरफ्यूमEssential accessories

सेफ्टी पिंसहेयर पिंस और हेयर क्लिप्सनेल पेंट्स एंड नेल पॉलिश रिमूवरबिंदीसिंदूरटिश्यू पेपरकॉटन बॉल्ससैनिटरी नैप्किंस  कोम्ब एंड ब्रशेजलांजरीहेयर स्प्रे एंड हेयर ड्रायरशिमर पाउडरहैंड सैनिटाइजर

Avoid these things

लिपस्टिक के बहुत सारे शेड्स लेने से बचें.नेल पेंट्स भी ज्यादा ना लें क्योंकि कुछ टाइम के बाद ये सूखने लगते हैं.हर साइज की बिंदी के साथ एक्सपेरिमेंट करने से अच्छा होगा कि अपने चेहरे को सूट करता हुआ शेप और साइज सेलेक्ट करें. तरह-तरह की क्रीम लेकर कोई एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश ना करें. वही ब्रांड लें जो आप रेग्युलर्ली यूज करती हों. बहुत सारी वैराइटी की हेयर एक्सेसरीज जैसे क्लिप्स, बैंड भी अवॉयड करें. सिर्फ यूजफुल एक्सेसरीज ही लें. अगर शॉवर जेल ले रही हों तो सोप को अवॉयड करें.एक अच्छा परफ्यूम और डियो बेस्ट रहेगा ना कि उसकी पूरी रेंज. लांजरी में वैराइटी और स्टाइल देखने से पहले कंफर्ट और फिटिंग देखें.    

Posted By: Surabhi Yadav