जो लोग यह जानना चाहते हैं कि उनकी जिंदगी के कितने दिन बाकी बचे हैं या ऊपर वाले का बुलावा कब आएगा उन्हें अब किसी ज्योतिषी के पास जाने की जरूरत नहीं रहेगी क्योंकि इसके लिए जल्द ही डेथ टेस्ट नाम का एक उपकरण आने वाला है.


ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने तैयार किया उपकरणब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने ‘डेथ टेस्ट’ नाम से एक ऐसा उपकरण तैयार किया है, जो लेजर तकनीक के जरिए किसी व्यक्ति की मौत के बारे में भविष्यवाणी कर सकेगा. शोधकर्ताओं के अनुसार यह अपनी तरह का पहला परीक्षण है जो बहुत ही सरल और कम खर्चीला है. लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी में भौतिकी के प्रोफेसर अनेट स्टेनफानोवेस्का और पीटर मैकक्लिनटोक ने इस डेथ टेस्ट को इजाद किया है. इसमें परीक्षण के तहत घड़ी के आकार के एक उपकरण के जरिये शरीर में लेजर किरणों को गुजारा जाता है. इस परीक्षण से पता चलता है कि उम्र बढऩे के साथ किस तरह से शरीर नष्ट हो रहा है.एंडोथेटिकल कोशिकाओं के विश्लेषण से जानकारी
यह काम दरअसल एंडोथेटिकल कोशिकाओं के विश्लेषण से किया जाता है. ये रक्त नलिकाओं में पाई जाने वाली सबसे छोटी कोशिकाएं होती हैं. ये कोशिकाएं शरीर में होने वाली किसी भी जटिल प्रक्रिया को लेकर प्रतिक्रिया दिखाती हैं. कोशिकाओं में होने वाले स्पंदन का आकलन कर शोधकर्ता बची हुई जिंदगी की गणना कर लेते हैं. इसके अलावा इस परीक्षण से कैंसर और डिमेंशिया जैसे रोगों का भी पता चल सकता है. इस परीक्षण को अगले तीन साल के अंदर इस्तेमाल में लाया जा सकेगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh