कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए उठाए गए एहतियाती कदम से शेयर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। बिकवाली की गिरफ्त में आया सेंसेक्स 3934 अंक लुढ़क गया। यह सेंसेक्स का अब तक का एक दिन में सबसे खराब परफार्मेंस था।


मुंबई (पीटीआई) कोरोना वायरस ने दलाल स्ट्रीट लाल हो गया। मुनाफावसूली के कारण बीएसई सेंसेक्स एक दिन में 3,934.72 अंक या 13. 15 प्रतिशत लुढ़क कर 25,981.24 अंक पर बंद हुआ। सोमवार को कई राज्यों ने बंद की घोषणा की ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या पर काबू पाया जा सके। इससे बाजार के भरोसे पर प्रतिकूल असर पड़ा। एनएसई निफ्टी भी 1,135.20 अंक या 12.98 प्रतिशत फिसल कर 7,610.25 अंक पर बंद हुआ।

ग्लोबल मंदी का डर, रुपया 90 पैसे कमजोर

सोमवार को शुरुआती कारोबार के पहले घंटे में ही सेंसेक्स 10 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया। इससे बाजार में 45 मिनट के लिए कारोबार रोक दिया गया। कोरोना वायरस के संक्रमण के असर ने पूरी दुनिया को बड़े आर्थिक मंदी की ओर ढकेल दिया है। इसके बाद 1100 बजे से फिर कारोबार शुरू हुआ। कोविड-19 की वजह से ग्लोबल मंदी ने दुनियाभर के बाजाराें में डर पैदा कर दिया है। इसके चक्कर में सोमवार को रुपया 90 पैसे टूट कर 76.10 रुपये प्रति डाॅलर पहुंच गया।

एक्सिस बैंक टाॅप लूजर, 28 प्रतिशत लुढ़का

30 शेयरों वाले सेंसेक्स में एक्सिस बैंक टाॅप लूजर रहा। कारोबार के दौरान वह 28 प्रततिशत तक टूटकर बंद हुआ। उसके बाद टाॅप लूजर की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और एलएंडटी शामिल थे। कारोबारियों का कहना था कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दुनियाभर की सरकारों ने लाॅकडाउन की घोषणा की जिससे दुनिया भर में बाजार गिर रहे हैं।

यूरोपीय और एशियाई बाजारों में गिरावट

चीन के शेयर बाजार, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार 5 प्रतिशत तक फिसल गए जबकि जापान के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं यूरोप के सराफा बाजार 4 प्रतिशत तक लुढ़क कर बंद हुए। इस बीच ब्रेंट क्रूड ऑयल की वायदा कीमतें 5.30 प्रतिशत तक गिरकर 25.55 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर तक आ गए। दुनियाभर में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 3,00,000 पार कर चुकी है। इस संक्रमण से 14,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 415 पहुंच गए हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh