BSEB Board 12th result 2015 : BSEB Inter 12th Results 2015 - बिहार बोर्ड कल यानी 20 मई को 12th क्‍लॉस साइंस का रिजल्‍ट डिक्‍लेयर करने जा रहा है. जो स्‍टूडेंट्स इस परीक्षा में बैठे हैं. वे सभी इस रिजल्‍ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardresults.net पर लॉग इन करके देख सकते हैं.

यहां चेक करिए रिजल्ट
यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardresults.net और biharboard.bih.nic.in पर मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट Jagranjosh.com साइट पर जाकर अपना रोल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं. जिसके साथ ई-मेल और मोबाइल नंबर भी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट निकलते ही उसका प्रिंट संभाल कर रख लें.

Name
Roll Number
Email


मार्च महीने में हुए थे एग्जॉम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार स्कूल एग्जॉमिनेशन बोर्ड class 12th साइंस का result 20 मई को दोपहर तक डिक्लेयर करेगा. जिसके चलते सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं. Bihar School Examination Board बिहार का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने मार्च महीने में 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 12th साइंस के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है. फिलहाल यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल साइट पर देखा जा सकता है.

लाखों स्टूडेंट्स हुए शामिल

आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस बार करीब 3.5 लाख छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें. जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari