BSE Odisha High School Results 2015 Odisha 10th results 2015 :उड़ीसा बोर्ड का 10th क्‍लॉस का रिजल्‍ट मई के फर्स्‍ट वीक में डिक्‍लेयर किया जाना है. सभी स्‍टूडेंट्स यह रिजल्‍ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.in orissaresults.nic पर लॉग इन करके देख सकते हैं.

ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उड़ीसा बोर्ड class 10th result, Odisha 10th results 2015 मई की शुरुआत में डिक्लेयर किया जाएगा. जिसके चलते सभी स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं. BSE उड़ीसा का एजुकेशन बोर्ड है. इस रेगुलेटिरी संस्था ने फरवरी-मार्च महीने में 2014- 2015 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 10th के एग्जॉम कंडेक्ट करवाए थे. जिनका रिजल्ट डिक्लेयर किया जाना है. सभी स्टूडेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.inorissaresults.nic पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Odisha Board Results (orissaresults.nic.in / bseodisha.nic.in)

For the year 2015, to see the Odisha Board 10th result 2015  updates students can visit the Jagranjosh website. The basic steps to chedk Orissa HSC result 2015 -
1.Log onto the jagranjosh website
2.Visit the Results Section
3.Look for the link which says Odisha HSC Result 2015 or Orissa HSC Result 2015
4.Click on the link and fill up all the details
6 लाख स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम
आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल Board of Secondary Education (BSE), Odisha द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं. हालांकि इस साल भी करीब 6 लाख स्टूडेंट ने इस परीक्षा में भाग लिया. स्टूडेंट के लिहाज से BSE बड़ा एजुकेशन बोर्ड है. फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें, जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari