कांग्रेस प्रत्याशी के साथ गठबंधन दलों के नेता रहे मौजूद


प्रयागराज ब्यूरो ।लोकसभा चुनाव के लिए प्रयागराज में नामांकन प्रक्रिया का आगाज सोमवार को हो गया। प्रयागराज की दो में एक सीट पर नामांकन का खाता भी पहले ही दिख खुल गया। इलाहाबाद संसदीय निर्वाचन सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह बिना किसी तामझाम के दिन में दो बजे के करीब नामांकन दाखिल करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ के दफ्तर में पहुंचे। उनके साथ गठबंधन दलों के नेता भी थे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उज्जवल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहा हूं। पब्लिक से मिल रहा हूं। भाजपा को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है। इसका फायदा निश्चित तौर पर मुझे मिलेगा और जीत हासिल करुंगा। पहले दिन फूलपुर लोकसभा निर्वाचन सीट के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ।


सपा छोड़कर कांग्रेस में आए

बता दें कि उज्जवल रमण सिंह समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रेवती रमण सिंह के पुत्र हैं। वह खुद भी समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। उज्जवल रमण सिंह 2004 से 2007 तक तत्कालीन मुलायम सिंह यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। 2012 में अखिलेश यादव ने सरकार बनायी तो उन्हें दर्ज प्राप्त मंत्री का दर्जा प्राप्त था। उज्जवल रमण सिंह का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी से होना है। नीरज भी प्रयागराज से राजनीति शुरू करके प्रदेश में अपना मुकाम बनाने के बाद गवर्नर की कुर्सी तक पहुंचने वाले स्व। केशरी नाथ त्रिपाठी के पुत्र हैं। वह पहली बार किसी चुनाव मैदान में उतरे हैं। नामांकन के बाद उज्जवल रमण सिंह ने कहा है कि वह क्षेत्रीय मुद्दों और समस्याओं को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में इलाहाबाद संसदीय सीट की उपेक्षा हुई है। प्रयागराज के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ हुआ है। केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकारें हैं लेकिन नैनी इंडस्ट्रियल एरिया में कोई भी नया कल कारखाना नहीं लगा। जो उद्योग पहले से लगे थे वह भी बंदी की कगार पर पहुंच गए हैं।प्रयागराज में एम्स की स्थापना प्रॉयोरिटी

कांग्रेस प्रत्याशी ने मीडिया से कहा कि जीतने के बाद प्रयागराज में बड़े कारखानों की स्थापना के लिए प्रयास करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। प्रयागराज में एम्स की स्थापना की जानी चाहिए और जाम की समस्या के स्थायी निदान के लिए मेट्रेा लाइन बिछायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यमुना पार के ग्रामीण क्षेत्रों में लिफ्ट कैनाल के माध्यम से सिंचाई की योजनाएं बनाने का प्रयास तो होगा ही यमुनापार के पठारी क्षेत्रों में पेयजल संकट दूर करने के लिए मजबूत प्रयास किये जाएंगे। कहा कि जनता का आर्शीवाद मिला तो ये सभी मुद्दे संसद में गूंजेंगे। बीजेपी प्रत्याशी नीरज तिवारी से मुकाबले को लेकर कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है। बीजेपी की नीतियों और उसके कार्यक्रमों का विरोध है। यह लड़ाई हम अकेले नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि पूरे संसदीय क्षेत्र की जनता यह लड़ाई लड़ रही है। दावा किया है कि जनता आने वाले 25 मई को उनके पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करेगी और देश में इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। कांग्रेस के जिला शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया की उज्जवल रमण सिंह ने तीन सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सपा से मेजा विधायक संदीप पटेल, पूर्व विधयाक हाजी परवेज अहमद, विधान परिषद सदस्य मान सिंह यादव, कांग्रेस की ओर से अनुग्रह नारायण सिंह, मुकुंद तिवारी, जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन, फुजैल हाश्मी, हरिकेश त्रिपाठी, शेखर बहुगुणा, मनोज पासी साहित आदि नेता मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive