बॉर्डर पर मादक पदार्थ और हथियारों की तस्‍करी कराने के आरोप में एक बीएसएफ जवान को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह सीमा पर मादक पदार्थ और हथियारों की तस्‍करी के रैकेट से जुड़ा था। पंजाब पुलिस ने मोहाली में तीन तस्‍करों को पकड़ा था। उनसे पूछताछ में बीएसएफ जवान का नाम सामने आया था। मोहाली पुलिस ने उसे राजस्‍थान से गिरफ्तार किया है।


श्रीगंगानगर से पुलिस ने किया गिरफ्तारमोहाली के एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने एक प्रेस वर्ता में बताया कि अनिल बीएसएफ की 52वीं बटालियन का जवान है। सीआईए टीम ने उसे राजस्थान के श्री गंगानंगर से हिरासत में लिया है। अनिल खरड़ क्षेत्र में 4 जनवरी को हिरासत में लिए गए कुख्यात स्मगलर गुरजंट सिंह उर्फ भोलू एवं उसके दो साथियों संदीप और जतिंदर के लिए काम करता था। वह राजस्थान में पाक बॉर्डर के रास्ते मादक पदार्थो और हथियारों की तस्करी में मदद करता था। अनिल ने भी पूछताछ में तस्करों की मदद की बात कबूली है। अनिल को शनिवार को कोर्ट में पेश कर 10 जनवरी तक के लिए पुलिस ने रिमांड पर लिया है।सीमा पार से जुड़ा है तस्करी का रैकेट
पठानकोट हमले में अनिल की संलिप्तता के सवाल पर भुल्लर ने बताया कि इस बारे में भी उससे पूछताछ की गई है। पर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। रिमांड के दौरान उससे तस्करी सहित अन्य सभी पहलुओ पर पूछताछ की जाएगी। भुल्लर ने बताया कि अमृतसर में एक विवाह समारोह के दौरान एक सूत्र के माध्यम से गुरजंट की बात पाकिस्तानी तस्कर इम्तियाज से हुई थी। इसके बाद गुरजंट, अनिल और इम्तियाज तीनों मिलकर तस्करी का रैकेट चलाने लगे।हर खेप के बदले मिलती थी रकम इम्तियाज ने हथियारों और मादक पदार्थो की तस्करी में अनिल की मदद पाने के लिए उसकी पत्नी के खाते में तीन बार 39, 40, 50 हजार रुपये जमा करवाए थे। इम्तियाज ने अनिल को एक पाकिस्तानी सिम भी दिया था। ताकि कोई उसे जल्दी ट्रैक न कर सके। उस सिम के जरिए ही अनिल जब ड्यूटी पर होता था तो इम्तियाज को सूचना दे देता था और उसी दिन खेप सीमा पार करवा कर भारत आ जाती थी।

Posted By: Prabha Punj Mishra