विश्‍व अजीबोगरीब घटनाओं का पिटारा है। यहां हर रोज कुछ ऐसा घटित होता है जो लोगों को आश्‍चर्य में डाल देता है। आप ने ढोल नगाड़ों के साथ कई दूल्‍हा दुल्‍हनों को विदा लेते हुए तो देखा होगा पर क्‍या कभी भैंसो को गाजे बाजे के साथ जाते हुए देखा है। हमे यकीन है कि आप ने ऐसा कभी नही देखा होगा। चलिए कोई नही हम आप को बाताते हैं असल बात।


गुना जिले का है मामलाजनाब एमपी के गुना जिले में जब लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ भैंसों की विदाई होती देखी तो सब हक्के-बक्के रह गए। जबकि अपनी भैंसों को ले जाते हुए  किसान के चेहरे पर मुस्कान बिखरी हुई थी। विजयपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव निवासी इस्माइल खान पेशे से किसान है। बीते 26 अक्टूबर को इस्माइल की भैंसें चोरी हो गई थीं। जिसकी उसने कई बार थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जब थाने के चक्कर काटते काटते इस्माइल की चप्पलें भी घिस गईं तो उसने भैंस चोरी होने की शिकायत भोपाल स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों से की। ढोल नगाड़ों के साथ विदा हुई भैंसें
मामले की जांच धरनावदा थाना प्रभारी उमेश यादव को सौंपी गई। पीडि़त की रिपोर्ट दर्ज ना करने और कार्य में लापरवाही बरतने पर विजयपुर थाना प्रभारी को पुलिस लाइन भेज दिया गया। टीआई उमेश यादव ने 26 दिनों बाद इस्माइल की भैंसों को ढूंढ निकाला। उन्होंने भैंस चुराने वाले आरोपियों को धर दबोचा। कागजी कार्रवाई पूरी कर इस्माइल अपनी भैंसों को गाजे-बाजे के साथ थाने से विदा कर घर ले गया। इस दौरान इस्माइल का पूरा परिवार भी मौजूद रहा। भैंसों को गाजे-बाजे और फूलों की माला से सजा देख ग्रामीण भी हैरान दिखे। जिसने भी भैंसो की विदाई देखी वो मुस्कराये बिना नही रह सका।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra