-पति पत्नी के बीच चल रहा था विवाद

चेतगंज निवासी सराफा कारोबारी कमलेश सेठ (48) वर्ष ने बुधवार की दोपहर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसियों की मदद से कमलेश को हॉस्पिटल पहुंचाया। हालत सीरियस होने के कारण कमलेश को बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन शाम होते होते कमलेश ने दम तोड़ दिया। इस सुसाइड की वजह पति पत्नी का झगड़ा बताया जा रहा है। सीओ चेतगंज अनिल कुमार ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार मार्च में कमलेश की वाइफ मीनू घर में झगड़ा होने के बाद बच्चों के साथ रामपुरा स्थित अपने मायके चली गई थीं। घटना के वक्त कमलेश के अलावा घर में उनकी मां विजयलक्ष्मी और नौकर प्यारे लाल उर्फ छोटू और उनके लड़के मनोज थे।

दोपहर की है घटना

कमलेश के खुद को गोली मारे जाने की घटना को लेकर परिजनों के साथ ही आसपास के लोग भी हतप्रभ हो गए। मूल रूप से लक्सा के रामापुरा इलाके में रहने वाले गुलाब सेठ को 3 लड़के कमलेश, रवि और अनिल व एक बेटी है। कमलेश चेतगंज चौराहे के पास खुद का मकान बनवा कर रहता था। जबकि रवि और अनिल रामापुरा स्थित अपने पुश्तैनी मकान में रहते हैं। दोपहर 3 बजे के करीब कमलेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपने कमरे में खुद के कनपटी पर गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर दोनों नौकर और मां विजयलक्ष्मी दौड़कर कमलेश के कमरे में पहुंचे तो वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा था। पुलिस मौके पर पहुंची और कमलेश को सिंह मेडिकल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। शाम 4.40 बजे तक कमलेश की स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। कमलेश और मीनू को चार बच्चे शाहिल, नैनसी, सत्यम व साक्षी हैं। कमलेश के द्वारा खुद को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही परिवार के लोग बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंच गए थे।

Posted By: Inextlive