तकनीक का इस्‍तेमाल करके दुनिया कितनी छोटी लगती है इसका एक नमूना इस साल 2016 की आखिरी शाम को उस वक्‍त हुआ जब दुनिया की सबसे ऊंची इमारत मानी जाने वाली बुर्ज खलीफा की पर हुई आतिशबाजी का संजीव प्रसारण सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर किया गया।

हर साल होती है आतिशबाजी
दुबई में विश्व की सबसे उंची इमारत बुर्ज खलीफा पर नव वर्ष पर भव्य आतिशबाजी की जाती है। खास बात ये रही कि इस साल नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुई  इस आतिशबाजी का पहली बार ट्विटर पर सबके लिए सीधा प्रसारण किया गया। बुर्ज खलीफा के डिवैलपर एम्मार प्रापर्टीज के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि 828 मीटर ऊंची इस इमारत पर दुबई में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आतिशबाजी के सीधे प्रसारण के लिए ट्विटर से साझेदारी की गयी थी।

दुनिया भर में उपलब्ध हुआ प्रसारण
रियल स्टेट कंपनी के इस बयान में स्पष्ट किया गया कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के किसी देश के साथ ट्विटर ने पहली बार सीधा प्रसारण के समझौते पर हस्ताक्षर किये थे। यह प्रसारण दुबई एनवाईई डॉट ट्विटर डॉट कॉम और ऐट मायडाउनटाउनदुबई पर दुनिया भर में उपलब्ध कराया गया। हर बार होने वाली ये आतिशबाजी इस वर्ष बिना किसी कठिनाई के समपन्न हुई। पिछले वर्ष इस मौके पर आतिशबाजी के चलते पास ही के एक टॉवर में आग लग गई थी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Molly Seth