जानकारी है कि बुर्किना फासो के राष्‍ट्रपति चुनाव में रोच मार्क क्रिस्‍टियन काबोर ने बड़ी जीत हासिल की है। इस बारे में सोमवार को चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में काबोर ने 53.49 प्रतिशत मतों के साथ जीत हासिल की है। काबोर की इस जीत के साथ बुर्किना फासो में खुशी और जश्‍न का माहौल है।

ऐसी है जानकारी
याद दिला दें कि काबोर ने एक बेहतर भविष्य के लिए अवसरों का दरवाजा खोलने की प्रतिबद्धता का इजहार किया। भविष्य के लिए अवसरों का दरवाजा खुला रखने की प्रतिबद्धता को जताते हुए काबोर ने पार्टी मुख्यालय के बाहर जुटे पार्टी समर्थकों को संबोधित किया।
काबोर ने कहा
यहां मौजूद हजारों पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए काबोर ने कहा कि अब उनको तुरंत काम शुरू करना है। उनको एकसाथ मिलकर जल्द से जल्द काम शुरू करना है। ताकि जल्द से जल्द लोगों के लिए काम को आगे बढ़ाया जा सके और किए गए वादे को पूरा किया जा सके। इस क्रम में आगे उन्होंने लोगों से एक साथ मिलकर देश की सेवा करने का आह्वान किया।
निर्वाचन अधिकारियों को दी बधाई
चुनाव जीतने के बाद नए राष्ट्रपति ने निर्वाचन अधिकारियों को बधाई दी। ब्लेस कॉम्पाओर के बाद करीब 30 साल बाद बुर्किना में नए नेता के लिए मतदान हुआ है। यहां बताना जरूरी होगा कि बीते साल विद्रोह में कॉम्पाओर को अपदस्थ कर दिया गया था। उसके बाद से अब जाकर ये मौका आया है।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma