आंध्र प्रदेश के महबूबनगर ज़िले में बुधवार सुबह एक बस में आग लग गई जिसमें करीब 40 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.


घटना महबूबनगर के कोथाकोटा इलाके में बुधवार सुबह पांच बजे के करीब हुई.महबूबनगर के पुलिस अधीक्षक डी नागेंद्र कुमार ने बीबीसी को फोन पर बताया कि इस हादसे में बस में सवार 40 लोगों की मौत हो गई जबकि ड्राइवर और हेल्पर समेत सात लोग बस से निकलकर भागने में सफल रहे.उन्होंने बताया कि ट्रैवल कंपनी से यात्रियों की सूची मँगाई जा रही है जिससे बस में मौजूद यात्रियों की सही संख्या का अंदाज़ा हो सके.हादसे में जीवित बचे लोगों की खोज जारी है और बुरी तरह से जल चुके शवों को हैदराबाद के सरकारी अस्पताल में भेजा जा रहा है.ये एक प्राइवेट बस थी जो हादसे के वक्त बंगलौर से हैदराबाद जा रही थी और कोथाकोटा के निकट ही इसमें आग लग गई.


बस में जब आग लगी तब इसमें सवार ज़्यादातर लोग सो रहे थे और किसी को भागने का समय ही नहीं मिला.

पुलिस अधीक्षक डी नागेंद्र कुमार के अनुसार बस की ईंधन टंकी सड़क किनारे के एक कल्वर्ट से टकरा गई जिसके बाद उसमें आग लग गई.ईटीवी के स्थानीय पत्रकार धनंजय कुमार के अनुसार घटना के वक्त बस में पचास से ज़्यादा लोग सवार थे.

Posted By: Subhesh Sharma