बेंगलुरू में भी नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के विरोध में प्रदर्शन जारी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान इतिहासकार रामचंद्र गुहा को पुलिस ने हिरासत में लिया है।


बेंगलुरु, कर्नाटक (एएनआई)। पुलिस ने गुरुवार को बेंगलुरु के टाउन हॉल में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रख्यात इतिहासकार रामचंद्र गुहा को हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा, 'मुझे पुलिस पर तरस आता है। उन्हें दिल्ली से ऑर्डर मिल रहे हैं। यह पूरी तरह से गलत है। शांतिपूर्ण और आम नागरिक विरोध कर रहे हैं। हमारे गृह मंत्री एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं देंगे। सभी को खड़ा होना चाहिए।' बता दें कि सीएए के विरोध में आज कर्नाटक में वामपंथी दलों और मुस्लिम संगठनों के 'बंद' का एलान किया है, इसको लेकर टाउन हॉल क्षेत्र में भरी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। Citizenship Amendment Act: असम में विरोध, अब तक 3 की मौत, 27 लोग हुए घायलबेंगलुरु में धारा-144 लागू
धारा -144, जिसमें चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है, को अगले तीन दिनों के लिए आज सुबह 6 बजे से बेंगलुरु ग्रामीण जिले सहित पूरे बेंगलुरु शहर में लगाया गया है। संसद द्वारा पिछले सप्ताह नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित किए जाने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद विधेयक एक अधिनियम बन गया।& इस एक्ट के जरिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक उत्पीड़न से भागकर हिंदू, ईसाई, सिख, बौद्ध और पारसी समुदायों के शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रयास हो रहा है। इसमें जो लोग 31 दिसंबर, 2014 को या उससे पहले भारत में प्रवेश कर चुके हैं उन्हें नागरिकता दी जाए।

Posted By: Mukul Kumar