मुंबई में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज 'एंटी-सीएए' प्रोटेस्ट मार्च का हिस्सा बनने वाले हैं उन्हें साथ लाने का काम कर रहे हैं निखिल आडवाणी। इस फिल्ममेकर ने बताया कि आखिर जामिया में हुए बवाल पर इंडस्ट्री के बड़े नाम चुप क्यों हैं...

मुंबई (मिड-डे)। 'सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (सीएए)' को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में विरोध कर रहे स्टूडेंट्स पर दिल्ली पुलिस के एक्शन के बाद देशभर में कई लोग स्टूडेंट्स के साथ खड़े नजर आए। हालांकि, बॉलीवुड के कई बड़े नामों ने इस मुद्दे पर चुप रहने का फैसला किया। वहीं राजकुमार राव, अनुराग कश्यप, आयुष्मान खुराना, स्वरा भास्कर, परिणीति चोपड़ा जैसे नामों ने स्टूडेंट्स को सपोर्ट भी किया। आज कई स्टार्स 'एंटी-सीएए' प्रोटेस्ट में हिस्सा लेने मुंबई के 'अगस्त क्रांति मैदान' पहुंच सकते हैं।

Here&यs what you need to know about why these protests are important. See you on the 19th at August Kranti Maidan, Mumbai. The time to protest on social media alone is over. pic.twitter.com/lwkyMCHk2v

— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) December 18, 2019


प्रोटेस्ट में साथ आएंगे कई बड़े सितारे

इसके बार में 'मिड-डे' से बात करते हुए फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने कहा, 'इस मार्च को ज्वॉइन करने के लिए लोगों का स्वागत है। फरहान अख्तर, जोया अख्तर, दिया मिर्जा, कोंकणा सेन शर्मा जैसे मेरे कई कलीग्स हमें ज्वॉइन करेंगे। तीस्ता सीतलवाड़ (एक्टिविस्ट) और बाकी ऑर्गनाइजर्स इसके लिए जरूरी इजाजत ले रहे हैं। देशभर में स्टूडेंट्स के साथ जो हो रहा है उसको लेकर एकता दिखाने का यह हमारा तरीका है। हम इसे पीसफुली करेंगे।'

My mother is a Hindu, my biological father was a Christian, my adopted father - a Muslim. In all official documents, my religion status stays blank. Does religion determine I am an Indian? It never did and I hope it never does. #OneIndia #India

— Dia Mirza (@deespeak) December 18, 2019'सबको अपना स्टैंड रखने का हक है'
जब निखिल से पूछा गया कि इस मुद्दे पर इंडस्ट्री के वे स्टार्स चुप क्यों हैं, जिन्हें उनके फैन्स अपना रोल मॉडल मानते हैं, तो उनका कहना था, 'इसके पीछे उनकी अपनी वजहें हो सकती हैं। लोगों को अपना स्टैंड रखने का हक है। मैं इसपर सवाल करने वाला कौन होता हंू? मैं अपने तरीके से प्रोटेस्ट करूंगा। कोई भी मुझसे सवाल नहीं कर सकता जब तक कि मैं किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता या लोगों को भड़काने की कोशिश नहीं करता।'

#Mumbai please be aware of these instructions. And see you today at 1600h/4pm!! #MumbaiAgainstCAB pic.twitter.com/sombhnp8Ou

— Shivani Saran (@TheSaranFiles) December 19, 2019
sonil.dedhia@mid-day.com
शुभ मंगल ज्यादा सावधान होगी समलैंगिक रिश्ते पर बेस्ड, अब आयुष्मान करना चाहते हैं ऐसा रोल

Posted By: Vandana Sharma