पूर्वी गेट पर तीन दुकानों से लिए गए पेठे के सैंपल

आगरा: ताजमहल पूर्वी गेट पर शनिवार को पुलिस की क्विक रेस्पांस टीम ने एसपी सिटी के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। दुकानों के बाहर सामान रखने वालों को चेतावनी दी गई। वहीं, तीन दुकानों से पेठे के सैंपल भी लिए गए।

एसपी सिटी रोहन बोत्रे प्रमोद शनिवार सुबह 11:30 बजे शिल्पग्राम पहुंचे। उनके नेतृत्व में पुलिस की क्विक रेस्पांस टीम ने शिल्पग्राम से पूर्वी गेट तक अभियान चलाया। दुकानदारों को फुटपाथ पर सामान रखने पर हिदायत दी गई। पर्यटकों गलत तरीके से सामान बेचने वालों के यहां फूड इंस्पेक्टरों द्वारा चेकिंग की गई। तीन दुकानों से पेठे के सैंपल लिए गए। सिक्योरिटी प्वॉइंट भी चेक किए गए। करीब एक घंटे तक अभियान चला। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि ताज के यलो जोन के लिए क्विक रेस्पांस टीम बनाई गई है। अतिक्रमण के साथ ही पर्यटकों से धोखाधड़ी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पेठे में गड़बड़ी की पर्यटकों की शिकायत का भी संज्ञान लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive