बांग्लादेश में खेले जा रहे एशिया कप में बुधवार को जब भारतीय क्रिकेट टीम अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अपना आखिरी राउंड रॉबिन लीग मैच खेलने के लिए मीरपुर में उतरेगी तो उस पर हार-जीत का दबाव नहीं होगा.


भारतीय टीम पहले श्रीलंका और उसके बाद पाकिस्तान से हारने के कारण फ़ाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है. श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें 8 मार्च को होने वाले फ़ाइनल में अपनी जगह बना चुकी है.भारत ने एशिया कप में मेज़बान बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरूआत की थी. 280 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक ओवर पहले जीत हासिल की. कप्तान विराट कोहली ने 136 रनों की शतकीय पारी खेली तो अजिंक्य रहाणे ने 73 रन बनाए.गेंदबाज़ी पर सवाल


हालांकि इस तरह आउट होकर विकेट गंवाने में पाकिस्तानी बल्लेबाज़ भी कम नहीं रहे लेकिन शाहिद अफ़रीदी ने आखिरी ओवर में जो दो छक्के लगाए उन्होंने पाकिस्तान को जीत दिला दी. श्रीलंका और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हार से यह भी साबित हो गया कि भारतीय टीम में एक भी ऐसा गेंदबाज़ नहीं है जो स्लॉग ओवर में किफ़ायती गेंदबाज़ी कर सके.पुजारा को मौका मिलेगा?अब भारतीय टीम एक ऐसी टीम है जिसके बल्लेबाज़ एक के बाद एक नाकाम हो रहे हैं और गेंदबाज़ भी बेअसर हैं. दूसरी तरफ़ पहली बार एशिया कप खेल रही अफ़ग़ानिस्तान के हौसले मेज़बान बांग्लादेश को 32 रन से हराने के बाद बुलंद हैं.

वैसे अफ़ग़ानिस्तान अपने पिछले मैच में श्रीलंका से 129 रनों के विशाल अंतर से हारा लेकिन वह अपने आखिरी मैच में अपना सब कुछ झोंक देना चाहेगा. भारतीय टीम अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टीम में शायद अधिक बदलाव न करे लेकिन चेतेश्वर पुजारा को कम से कम एक अवसर तो दिया ही जा सकता है.अब इस मैच में अगर भारतीय टीम एक असरदार जीत हासिल करती है तो अपने प्रशंसकों को पूरी तरह नाउम्मीद और मायूस होने से तो बचा ही सकती है.

Posted By: Subhesh Sharma