दहशतगर्दों ने रमजान के पाक महीने को भी नहीं छोड़ा। उससे भी ज्‍यादा हद तो यह हुई कि ऐसे में भी उन्‍होंने निशाना बनाया ढेरों नमाजियों से भरी मस्जिद को। खबर है कि यमन की राजधानी सना में एक शिया मस्जिद के बाहर जबरदस्‍त कार बम धमाके को अंजाम दिया गया। इस धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्‍य घायल हो गए।

कुछ ऐसे रहा घटनाक्रम
पूरी जानकारी के अनुसार हमला कोब्बत अल मेहदी मस्जिद पर किया गया था। यहां यह बताना जरूरी होगा कि यह ईरान समर्थित शिया हाउती विद्रोहियों के नियंत्रण में ही आता था। अभी फिलहाल हमले के बाद कोई भी आतंकी संगठन हमले की जिम्मेदारी लेने को आगे नहीं आया है। गौर करने वाली बात यह है कि मस्जिद पर यह हमला उस वक्ता हुआ, जब शिया मुसलमान बड़ी तादाद में यहां नमाज अदा कर रहे थे।
पत्यक्षदर्शियों ने दी जानकारी
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी पर विश्वास करें तो यह धमाका इतना जोरदार था कि उससे पास के मकानों की खिड़कियों के शीशे तक टूट गए। धमाके के बाद सभी और अफरा-तफरी का माहौल था। लोग दहशत के मारे यहां-वहां भागने लगे। चारों ओर लोगों में दहशत का मंजर नजर आया। उधर, मस्जिद का मुख्य द्वार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया।
जेनेवा में विफल हुई थी शांतिवार्ता
बताया जाता है कि जेनेवा में यमन संकट को लेकर चल रही शांतिवार्ता के विफल होने के बाद सऊदी अरब नेतृत्व वाले खाड़ी देशों के विमानों ने भी अदन में हाउती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमलों को तेज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, अदन के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में शनिवार तड़के गठबंधन सेना ने कम से कम 15 हवाई हमलों को अंजाम दिया। इसके बाद बातचीत के विफल होने पर संयुक्त राष्ट्र के यमन संबंधी प्रतिनिधि ने यह कहा कि अब नए दौर की बातचीत शुरू करने से पहले युद्ध विराम का प्रयास जरूर किया जाएगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये धमाका कहीं इसी का तो परिणाम नहीं।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma