मेरठ। शासन के आदेश पर जिलेभर में चिन्हित किए गए 12 कोरोना हॉट स्पॉट्स की सील सीमाओं के उल्लंघन पर पुलिस ने गुरुवार को महामारी और आपदा अधिनियम के तहत कई मुकदमें दर्ज किए। जिनमें शास्त्रीनगर सेक्टर-13 की सील सीमा में घुसने की कोशिश करने पर नौचंदी पुलिस ने फिरोज, एहसान और आकिब के खिलाफ मुकदमा कायम किया। वहीं कोतवाली पुलिस ने सराय बहलीम में सील सीमा के उल्लंघन पर तीन युवकों के खिलाफ मुकदमे कायम किए गए। इसके अलावा सिविल लाइन थाना समेत पूरे जिले में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमे कायम किए गए हैं। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि लॉक डाउन तोड़ने और कोरोना हॉट स्पॉट्स की सील सीमाओं में घुसने वाले लोगों के खिलाफ महामारी और आपदा अधिनियम के तहत मुकदमे कायम किए गए हैं। यह कार्रवाई पूरे जिले में आगे भी जारी रहेगी।

ऑनलाइन हो रहा कोविड-19 सर्वे

मेरठ। राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कोविड-19 ऑनलाइन सर्वे किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रिंस अग्रवाल ने बताया कि इस सर्वेक्षण का उद्देश्य लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरुक करना है। इसके साथ ही कोरोना को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम पर उनकी राय लेना है। वहीं सर्वे व हेल्थ पर प्रशासन से जुड़े लोगों द्वारा किए जा रहे कार्य की समीक्षा करना है। प्रिंस ने बताया कि लोगों द्वारा चुने और दिए गए प्रत्येक उत्तर की समीक्षा ऑनलाइन पाई चार्ट के माध्यम से की जा रही है।

Posted By: Inextlive