इलाहाबाद परिक्षेत्र में इंटरमीडिएट का परिणाम 75.06 फीसद रहा

टॉपर मेधावियों की सूची रीजन में नहीं हुई जारी

ALLAHABAD: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 का परिणाम रविवार दोपहर में जारी हो गया है। इसमें लड़कियों ने फिर परचम लहराया है। क्षेत्रीय कार्यालय ने टॉपर मेधावियों की इस बार सूची नहीं जारी की है, लेकिन शिखर पर आने वाले परीक्षार्थियों की संख्या चार है और यह सभी कानुपर व वाराणसी के कालेजों की छात्राएं हैं। इलाहाबाद परिक्षेत्र में इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 75.06 फीसद रहा है। इसमें लड़कियां चार फीसद अंकों के फासले के साथ आगे रही हैं। यह पहली रहा कि रीजन में टॉपर्स की सूची नहीं जारी की गई।

कानपुर-वाराणसी में बंटे टॉपर्स

इलाहाबाद परिक्षेत्र की सीबीएसई इंटर परीक्षा में चार छात्राएं समान अंक पाकर शिखर पर हैं। इसमें सनबीम भगवानपुर स्कूल लंका वाराणसी की खुशी अग्रवाल व इसी कालेज की गरिमा लोहिया, दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी की कृतिका शाह और दिल्ली पब्लिक स्कूल बिठूर कल्याणपुर कानुपर की ऊष्मी टंडन शामिल हैं। इन चारों को 98.2 फीसद यानी 491-491 अंक हासिल हुए हैं। इनमें से तीन कामर्स और एक मानविकी संकाय की छात्रा रही है। इस बार विज्ञान संकाय को शिखर पर रहने का मौका नहीं मिल सका है।

Posted By: Inextlive