दंगा प्रभावित दिल्ली में रद हुए सीबीएसई एग्जाम की नई डेट शीट जारी हो गई है।

नई दिल्ली (एएनआई)सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन (सीबीएसई) ने सोमवार को दंगा प्रभावित नाॅर्थ-ईस्ट दिल्ली में स्पेशल परीक्षाएं आयोजित करने के लिए नई डेट शीट जारी की है। इन इलाकों में दंगे की वजह से परीक्षाएं दर कर दी गईं थी।

फिजिक्स 31 मार्च को और इंग्लिश 1 अप्रैल को

फिजिक्स और एप्लाइड फिजिक्स एग्जाम 31 मार्च को होगा। इससे पहले ये एग्जाम 2 मार्च को होना था, जिसे दंगे की वजह से रद कर दिया गया था। इंग्लिश इलेक्टिव-एन, इंग्लिश इलेक्टिव-सी और इंग्लिश कोर एग्जाम 1 अप्रैल को आयोजित होगा। ये एग्जाम पहले 27 फरवरी को होना था।

उर्दू, संस्कृत सहित कई एग्जाम 7 अप्रैल को

उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत इलेक्टिव, नेशनल कैडेट कोर, उर्दू कोर, संस्कृत कोर, इंजीनियरिंग साइंस, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस, एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रीजरेशन और डिजाइन एंड सेल्समैनशिप एग्जाम्स अब 7 अप्रैल को आयोजित होंगे। ये परीक्षाएं 28 फरवरी को होनी थीं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh