केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी क‍ि सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हो रही हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में करीब 2824696 बच्चों के शाम‍िल होने की उम्‍मीद हैं। ऐसे में एग्‍जाम शुरू होने में कुछ घंटे ही शेष हैं बहुत से स्‍टूडेंट इस आख‍िरी दौर में अपनी तैयारी को अंत‍िम रूप देने के साथ में काफी तनाव मे होते हैं। ऐसे में एग्‍जाम प्रेशर के इस आख‍िरी दौर में स्‍टूडेंट भूल कर भी न करें ये गलत‍ियां...


परीक्षा में करीब 2,824,696 स्टूडेंट शामिल होंगेकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी कि सीबीएसई की दसवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं बारहवीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 12 अप्रैल तक चलेंगी। इस साल सीबीएसई की परीक्षा में करीब 2,824,696 बच्चे शामिल होने वाले हैं। एग्जाम फोबिया से दूर रह खुद पर भरोसा होना चाहिएएग्जाम से पहले बहुत से स्टूडेंट में एग्जाम फोबिया हो जाता है। वे ये सब सोचकर नर्वस हो जाते है कि पता नहीं उनका पेपर कैसा होगा या फिर रिजल्ट क्या होगा। ये सब सोचना गलत होता है। इसकी जगह पर उन्हें खुद पर भरोसा रखना चाहिए कि वे अच्छा ही करेंगे। पढ़ी हुई सभी चीजों का रिवीजन करना जरूरी होता
स्टूडेंट एग्जाम से एक दो दिन पहले हर वो चीज भी पढ़ने की कोशिश करते हैं जिसे उन्होंने साल भर नहीं पढ पाते हैं। ऐसा करने वे कई बार पढ़ी हुई चीजों से भटक जाते हैं। शैक्षिक विशेषज्ञों की मानें तो इस समय स्टूडेंट को पढ़ी गईं चीजों को दोहराना यानी कि रिवीजन करना जरूरी होता है। ऑटोरिक्शा चालक की बेटी बनी PCS-J की टॉपर

Posted By: Shweta Mishra