-21 जून को दुनिया भर में मनाया जाएगा योग दिवस

-सीबीएसई की ओर से किया जा रहा योग प्रशिक्षकों का रजिस्ट्रेशन

Meerut हमारे प्रधानमंत्री ने शिक्षक दिवस पर भारत को विश्व गुरु बनाने की योजना सामने रखी थी। सबसे ज्यादा जोर दिया गया कि विश्व में सबसे पहले देश से युवा शिक्षक भेजना चाहिए। इस कड़ी में ख्क् जून को योग दिवस मनाया जाएगा और दुनिया को योग का प्रशिक्षण हमारे देश के 'योग गुरु' देंगे।

होगी एकेडमिक वेबसाइट

सीबीएसई की ओर से इसके लिए एकेडमिक वेबसाइट पर 'योगा फॉर द मिलेनियम' के अंतर्गत देश भर के योग शिक्षकों व प्रशिक्षकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा। इसकी तैयारी जोरो पर है। सीबीएसई स्कूल्स संगठन की ओर से स्कूलों में रेगुलर योग क्लासेज भी शुरु की जा रही हैं। कुछ स्कूलों में तो योग क्लासेज चल ही रही थी।

क्या है योग के फायदे

सीबीएसई द्वारा योग शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन फार्म में योग की ओर बढ़ने के कारण भी पूछे जा रहे हैं। संभव है कि इससे योग के प्रति युवाओं की राय भी जानने की कोशिश की जा रही है। फार्म में पूरी शैक्षिक योग्यता देने के साथ ही प्रशिक्षकों से कुछ आसनों की जानकारी भी मांगी गई है।

बच्चों को योग की नॉलेज होना व उसके प्रति पे्ररित करना बेहद आवश्यक है। शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए योग बेहद सहायक सिद्ध होता है।

-डॉ। पूनम देवदत्त, सीबीएसई काउंसलर

Posted By: Inextlive