सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन ने संडे को रात में चेन्‍नई रीजन 10वीं का रिजल्‍ट डिक्‍लेयर कर दिया.


महाराष्ट्र से 98.85 परसेंट स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए हैं. स्टेट में 29,450 स्टूडेंटस में से 30 परसेंट ने स्कूल बेस्ड एग्जाम का ऑप्शन चुना था. ब्वॉयज का पास परसेंटेज 99.92 परसेंट और गर्ल्स का 99.85 परसेंट रहा. 99.88 परसेंट स्टूडेंट्स ने चेन्नई रीजन में एग्जाम पास किया है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गोवा, अंडमान एंड निकोबार आइलैंड, लक्षद्वीप, दमन और दीव व पुदुचेरी चेन्नई रीजन में आते हैं. गोवा, लक्षद्वीप और पुदुचेरी के 100 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम में कामयाबी हासिल की है. चेन्नई रीजन में 2338 स्कूल और 213 केंद्रीय विदयालय सीबीएसई से संबद्ध् हैं.

Posted By: Garima Shukla