सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से जारी हैं। सोशल मीडिया पर अब इसको लेकर मिम्स बनने लगे हैं। आइये उनपर एक नजर डालें।

कानपुर। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 आखिरकार कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं दोनों के लिए शुरू हो गई है। पहले दिन सीबीएसई बोर्ड ने 36 पेपर के लिए परीक्षा आयोजित की थी। इसी बीच, सीबीएसई ने अपना बोर्ड परीक्षा परामर्श सत्र भी शुरू कर दिया है। यह लगातार 23वां वर्ष होगा जब बोर्ड अपने बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को नि: शुल्क परामर्श प्रदान कर रहा है। वहीं, हम सभी मिम्स को काफी पसंद करते हैं क्योंकि यह मनोरंजन का एक अच्छा साधन है। अब सोशल मीडिया पर मिम्स की दौड़ में सीबीएसई सबसे आगे नजर आ रहा है। दरअसल, सीबीएसई ने मिम्स के साथ अपना ट्विटर अकाउंट बना लिया है। इसके मिम्स मजेदार तो हैं लेकिन वह सभी 10 वीं और 12 वीं कक्षा के छात्रों को एक अच्छा संदेश देते हैं। आइये, उनपर एक नजर डालें।

CBSE Board Exams Begins Today: आज से क्लॉस 10 और 12 के एग्जॉम शुरु, 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट दे रहे परीक्षा

मेहनत आती है काम

सीबीएसई ने अपने ट्विटर पर वैसे तो ढेरों मिम्स पोस्ट किए हैं। उनमें से एक में लिखा है, 'कड़ी मेहनत हमेशा काम आती है। मी लॉर्ड यहां इस बयान को साबित का सबूत है।' इसके साथ सीबीएसई ने एक छोटे बच्चे की भी तस्वीर शेयर की है।

#examtime #preparewell #workhard #discipline #examwarriors #student #students #studentlife #legallyspeaking #legal #legalstudies #lawyerlife@PIBHRD @PIB_India @HRDMinistry @DrRPNishank
@SanjayDhotreMP @DDNewsHindi @AkashvaniAIR
@PTI_News @PIBHindi pic.twitter.com/gqgb2CUNQw

— CBSE HQ (@cbseindia29) February 18, 2020गुरुत्वाकर्षण को नहीं ठहरा सकते जिम्मेदार

वहीं अगला मिम्स शेयर करते हुए सीबीएसई ने ट्विटर पर लिखा है, 'गुरुत्वाकर्षण को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है। आप पढाई और परीक्षा के लिए समय पर नहीं उठ सकते।'

#examtime #preparewell #workhard #discipline #examwarriors #Einstein #physics #student #students #studentlife @PIBHRD @PIB_India @HRDMinistry @DrRPNishank @SanjayDhotreMP @DDNewsHindi @AkashvaniAIR @PTI_News @PIBHindi pic.twitter.com/UIRZswmkbV

— CBSE HQ (@cbseindia29) February 17, 2020छात्रों पर कसा तंज

इसके अलावा, इस ट्वीट में भी सीबीएसई ने छात्रों पर जबरदस्त तंज कसा है।

#examtime #beontime #dontbelate #discipline @PTI_News @HRDMinistry @PIBHindi @PIBHRD @PIB_India @AkashvaniAIR @DDNewslive @SanjayDhotreMP @DrRPNishank pic.twitter.com/R8ScE0py6N

— CBSE HQ (@cbseindia29) February 15, 2020यह मिम्स भी जबरदस्त

सीबीएसई का यह मिम्स भी काफी जबरदस्त है। हालांकि, सभी मिम्स बच्चों को एक अच्छा संदेश दे रही हैं।

#examtime #youcandoit #theunstoppableyou #preparewell #bestofluck@PTI_News @HRDMinistry @PIBHindi @PIBHRD @PIB_India @SanjayDhotreMP @DDNewslive @AkashvaniAIR @DrRPNishank pic.twitter.com/Kxc6ovVwNk

— CBSE HQ (@cbseindia29) February 15, 2020 Posted By: Mukul Kumar