रविवार को 28 सेंटर्स सीबीएसई कंडक्ट कराएगा सीटीईटी

परीक्षा की पास तो देशभर के परिषदीय स्कूलों में टीचर बनने के होंगे दावेदार

ALLAHABAD: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से देश भर के परिषदीय स्कूलों में टीचर बनने की योग्यता परीक्षा सीटीईटी इस बार शहर में 28 केन्द्रों पर होगी। सीबीएसई की ओर से नौवीं बार हो रही परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। शहर में परीक्षा के आयोजन को लेकर बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। सीबीएसई के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी सेंटर्स को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा के सकुशल आयोजन के लिए भी केन्द्र व्यवस्थापकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं।

साढ़े पन्द्रह हजार अभ्यर्थी

सीटीईटी के लिए इलाहाबाद में कुल साढ़े पन्द्रह हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से 12 बजे तक संचालित की जाएगी। पहली पाली में सीनियर बेसिक स्कूलों के शिक्षकों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक संचालित होगी। इस पाली में प्रायमरी के टीचर्स के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। रीजनल सेकेट्री ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। इसके साथ ही केन्द्र व्यवस्थापकों को भी इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

फैक्ट फाइल

सीटीइटी है सेंट्रल लेवल पर टीचर्स की एलिजबिलिटी का टेस्ट

सीबीएसई नौवीं बार कडंक्ट कराएगा यह एग्जाम

इलाहाबाद में 28 सेंटर्स पर होगा एग्जाम

सीनियर बेसिक व प्राइमरी वर्ग में आयोजित होगी परीक्षा

सुबह साढ़े नौ से 12 व दोपहर में दो से साढ़े चार बजे तक होगी परीक्षा

Posted By: Inextlive