- 24 जनवरी को मनाया जाएगा यूपी का स्थापना दिवस

- योगी सरकार कैबिनेट मीटिंग में लिया गया फैसला

Meerut। योगी सरकार ने 24 जनवरी को यूपी का स्थापना दिवस घोषित किया है। मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग में इस फैसले पर मुहर लग गई। योगी सरकार के फैसले से सिटी के लोगों में खासा उत्साह है, वहीं यूथ में भी खासा क्रेज है, ऐसे में यूपी के स्थापना दिवस के फैसले पर शहरवासी अपने अपने विचार रख रहे हैं।

शहर का होगा नाम

शहरवासियों का मानना है कि अगर यूपी का नाम होता है तो मेरठ का भी नाम होगा। इतिहास में मेरठ का नाम सबसे ऊपर है। यूपी दिवस को लेकर युवाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

वास्तव में स्थापना दिवस का फैसला यूपी के निवासियों को प्रेरणा देगा। लोगों को यूपी की विरासत को जानने समझने का मौका भी मिलेगा। हम टीम वर्क से अपने प्रदेश को बेहतर बनाएं।

-डॉ। मनोज गौतम, अध्यक्ष, राजकीय संग्रहालय

यूपी ऐसा राज्य है जिसमें अपना कोई कल्चर या कोई एक भाषा नहीं है। इसलिए जिस राज्य का अपना आधार न हो उसका स्थापना दिवस मनाने से फायदा नहीं हो सकता है।

-डॉ। अमित पाठक, इतिहासकार

बहुत अच्छी बात है कि यूपी में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसका बहुत ही फायदा होगा। मेरठ का नाम इस स्थापना दिवस में ऊपर होगा।

-चंद्रलेखा जैन, प्रिंसिपल, सेंट जोंस

यूपी के स्थापना दिवस में सभी ऐतिहासिक स्थलों को भी विशेष महत्व दिया जाएगा, जो खुशी की बात है।

-राहुल केसरवानी, सहोदय सचिव

क्या कहते हैं शहरवासी

ये बहुत अच्छी बात है कि यूपी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसकी सबको खुशी है, लेकिन अगर यूपी के आगे से क्राइम जैसा शब्द भी हट जाए तो बेहतर होगा।

-अक्षित

यूपी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है ये बहुत अच्छी बात है। इससे हमें बहुत खुशी है।

-आंचल

यूपी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसकी खुशी है। लेकिन इसके साथ ही यूपी से क्राइम का धब्बा कब हटेगा इसकी चिंता भी है।

-दिव्या

इस फैसले का हम खुले दिल से स्वागत करते हैं यूपी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इससे हमें गर्व होगा।

-विदिशा

Posted By: Inextlive