Chhattisgarh 12th Result 2016 या CG Board Results 2016 या छत्‍तीसगढ़ स्‍टेट बोर्ड के इंटरमीडिएट के स्‍टूडेंट्स के लिए खबर है कि उनका रिजल्‍ट घोषित हो गया है। हर साल की तरह बोर्ड इस बार भी अप्रैल के आखिरी हफ्ते में इंटरमीडिएट का रिजल्‍ट घोषित कर रहा है। रिजल्‍ट को लेकर छात्रों को इस बात की सलाह भी दी जा रही है कि रिजल्‍ट निकालते समय वह उसका प्रिंट संभाल कर रखें।


ऑफिशियल साइट पर रिजल्ट उपलब्धछत्तीसगढ़ के हॉयर सेकेंडरी स्कूलों की एक रेगुलेटिरी संस्था छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने इस साल फरवरी-मार्च में 2015- 2016 एकेडमिक सेशन के क्लॉस 12th के एग्जॉम करवाए थे। जिनका रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया है। जो स्टूडेंट इस एग्जॉम में बैठे थे, वह छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.net पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स chhattisgarh12.jagranjosh.com पर जाकर भी रिजल्ट देख सकते हैं।1) Type the Jagranjosh Official Site in the address bar of a browser and hit enter key2) The student needs to enter his or her exam hall ticket number or registered number provided by the AP Board3) The Candidate can find the CGBSE 12 Results 20153 लाख स्टूडेंट्स ने दिया एग्जॉम


आपको बताते चलें कि यह एग्जॉम हर साल CGBSE द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। जिसमें लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं। हालांकि इस साल भी यह संख्या 3 लाख के करीब पहुंच गई है। फिलहाल स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है, कि वह रोल नंबर की सहायता से रिजल्ट चेक करें, जिसमें उन्हें काफी सहूलियत होगी।  हालांकि यह रिजल्ट अप्रैल महीने में घोषित होना था, और बोर्ड अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक इसे डिक्लेयर कर देगा।

inextlive from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari