- चेन स्नेचर्स गैंग के चार बदमाश हुए अरेस्ट, पुलिस ने भेजा जेल

ALLAHABAD: शहर में चेन स्नेचिंग करके आतंक मचाने वाले चार बदमाशों को शिवकुटी व कर्नलगंज पुलिस ने दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। ये शिवकुटी और जार्जटाउन एरिया में महिलाओं को अपना शिकार बना रहे थे। एसएसपी वीरेन्द्र कुमार ने मीडिया को बताया कि कुछ और भी गैंग एक्टिव हैं जो स्नेचिंग कर रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

दो गोल्ड चेन बरामद

शिवकुटी पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश अजय हेला और नितिन त्रिपाठी रसूलाबाद संगम वाटिका की तरह जा रहे हैं। शिवकुटी पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि अजय लूट के एक मामले में पहले से वांटेड चल रहा था। पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले यह कई और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। तेलियरगंज और सीएमपी के पास दो महिलाओं की चेन भी छीनी थी। वहीं दूसरी ओर कर्नलगंज पुलिस ने भी मनोज पासी और भोंदू पासी को दबोच लिया। दोनों के पास से चोरी की बाइक, तमंचा और लूट का माल मिला है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए चोरों बदमाश शहर में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

Posted By: Inextlive