क्रिकेट में ज्‍यादा से ज्‍यादा रन बनाने के लिए बल्‍लेबाज अजीबोगरीब शॉट खेलते हैं। खासतौर से टी-20 में दबाव के चलते बल्‍लेबाजों को नए-नए शॉट ईजाद करने पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ अद्भुत शॉट खेला है श्रीलंका के बल्‍लेबाज ने....जो वाकई हैरान कर देगा।

टी-20 क्रिकेट का बेढ़ंगा शॉट
टी-20 क्रिकेट के आने के बाद खिलाड़ियों की बल्लेबाजी शैली में काफी बदलाव आ गया है। मैदान पर अब दर्शकों को परंपरागत शॉट के अलावा नए और अनोखे शॉट भी देखने को मिलते हैं। ऐसा ही अद्भुत शॉट खेला है श्रीलंकाई बल्लेबाज ने। श्रीलंका की टीम फिलहाल भारत दौरे पर है लेकिन टीम से बाहर चल रहे चमारा सिल्वा घरेलू क्रिकेट में अपने अजीबोगरीब शॉट को लेकर चर्चा में आ गए।
शॉट खेलने से पहले विकेट के पीछे चला गया
श्रीलंका के कोलंबों मे बीते दिनों एक घरेलू मैच खेला गया था। एमएएस यूनीशेला और तीजे लंका के बीच खेले गए टी-20 मुकाबले में सभी लोग उस वक्त हैरान रह गए। जब बल्लेबाज चमारा सिल्वा ने अनोखा शॉट ईजाद कर दिया। सामने से गेंदबाज को दौड़ते आते देख सिल्वा विकेट की पीछे चले गए। इससे पहले कि सिल्वा गेंद को हिट कर पाते, वो स्टंप पर टकरा गई और बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा। दरअसल सिल्वा की कोशिश का मकसद यह था कि ऐसा करने से गेंद को लेग साइड में पुल शॉट खेलने के लिए उन्हें सामान्य से बहुत ज्यादा समय और जगह मिल जाएगी और वह आसानी से गेंद को बाउंड्री के पार भेज सकेंगे। लेकिन उनसे चालाक गेंदबाज निकला उसने सीधे स्टंप पर निशाना साधा और गिल्लियां बिखेर दीं।

#MercantileCricket | Chamara Silva attempting an outrageous shot in a Mercantile match between MAS Unichela and Teejay Lanka at P. Sara Oval. pic.twitter.com/tSCX6OxEqv

— Damith Weerasinghe (@Damith1994) November 20, 2017
सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक
चमारा सिल्वा के इस बेवकूफाना शॉट का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बनाया जा रहा। हर कोई कह रहा कि इस तरह शॉट खेलना काफी मूर्खतापूर्ण था। आपको बताते चलें कि पिछले साल सितंबर में घरेलू मैचों के दौरान नियमों के उल्लंघन के आरोप में चमारा सिल्वा पर दो साल का बैन लगा दिया गया था। इस मामले में सात महीने तक जांच चली। उसके बाद चमारा सिल्वा को सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए छूट दे दी गई। चमारा श्रीलंका की तरफ से 11 टेस्ट, 75 वनडे और 16 टी-20 खेल चुके हैं। उनके नाम सिर्फ दो अंतर्रराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari