आजकल कोलंबो में पहला टेस्‍ट हारने के बाद भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब तक हुए दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का आक्रामक क्रिकेट खेलने का अंदाज देखने को मिला है। जिससे भारतीय टीम से श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी भी प्रभावित हुए हैं। इस दौरान श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने तारीफ की। उनका कहना है कि 5 गेंदबाजों के साथ उतरने की नीति युवा मेहमान टीम की तारीफ के काबिल है।


विदाई का मजा किरकिराजानकारी के मुताबिक भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली द्वारा दो टेस्ट मैचों में पांच गेंदबाजों को आजमाने के तरीके से श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि इस रणनीति से चलते हुए युवा टीम को बेहतर नतीजे देखने को मिलेंगे।तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम ने कुमार संगकारा की विदाई का मजा किरकिरा करते हुए 278 रन से दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया। वास ने कहा कि भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि भारतीय टीम ने आक्रामक खेला। सभी अच्छी टीमें आक्रामक खेलती है विशेषतौर पर जब वह पांच गेंदबाजों के साथ मैदान संभाले। भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में पुननिर्मित हो रही है। यही सारी वजहें हैं कि टीम अच्छे परिणाम दे रही है।एक खिलाड़ी की जरूरत
इस दौरान इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि गाले में पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने अपने खेल में बदलाव नहीं किया और दूसरा मैच जीता।वास के मुताबिक पांच गेंदबाज टीम का संतुलत बनाते है। मगर यह हर बार मुमकिन नहीं है। फिर अलग-अलग संयोजन का प्रयोग किया जाता है। हो सकता है खिलाड़ी ऑलराउंडर की भूमिका पूरी तरह नहीं निभा सके, लेकिन हर टीम को दोहरी भूमिका निभाने वाले एक खिलाड़ी की जरूरत होती है।बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने बताया कि श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा ऑलराउंडर थे, जो बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग भी करते थे। इससे टीम को एक अतिरिक्त खिलाड़ी को शामिल करने की जगह मिलती थी।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra