आज 18 जून को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल भारत और पाक‍िस्‍तान के बीच होना है। इस मैच को लेकर सिर्फ भारत पाक ही नहीं बल्‍क‍ि दूसरे देश भी काफी एक्‍साइटेड हैं। इस दौरान जहां दोनों ही देशों के नागर‍िक अपनी-अपनी जीत का अनुमान लगा रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने मैच से पहले साफ कर द‍िया है क‍ि भारत अच्‍छी स्थिति में लेकिन पाकिस्‍तान को कम न आंका जाए। जानें कैसे...


कम आंकना बड़ी भूलआज के दिन मुकाबले में उतरे के लिए भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने जहां खास तैयारी की है। वहीं सोशल मीडिया पर दोनों टीमों के समर्थक अपनी अपनी जीत की दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर अपनेकॉलम में पोस्ट लिखा है। माइकल हसी के मुताबिक साफ है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तानी टीम को बिल्कुल हल्के में न लें। यह साफ है कि भारत अच्छी स्थिति में जरूर है लेकिन पाकिस्तान को कम आंकना उसकी भूल होगी। हारते-हारते मिली जीत


श्रीलंका के खिलाफ अपने अंतिम पूल मैच में करो या मरो वाले मुकाबले में पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए लगभग हार गया था लेकिन अंतिम में श्रीलंका उसे बाहर नहीं कर पाई। इसके बाद भी उसकी जंग जारी रही। हारते-हारते वह जीत के करीब पहुंचती रही। हसी के मुताबकि मैं निश्चिंत हूं कि पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ अपने रिकार्ड से प्ररेणा मिलेगी और वह रविवार को अपना विजयी क्रम जारी रखेगी। इस दौरान उन्होंने अपने कॉलम में भारत के मध्य क्रम को इस टूर्नामेंट में ज्यादा मौका न मिलने से काफी चिंता जताई है।

भारत के रास्ते कठिनउन्होंने इसका भी जिक्र किया है कि  युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी, केदरा जाधव और हार्दिक पांड्या को ज्यादा मौका नहीं मिला है। ऐसे में अगर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम शुरुआती विकेट लेती है तो भारत के लिए रास्ते कठिन होंगे। हालांकि अब आज किस देश की टीम जीतेगी यह तो मैच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन मैच से पहले माइकल हसी का यह कॉलम काफी चर्चा में है।पाक टीम के कप्तान के 'मामू हैं कोहली के फैन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra