पाकिस्‍तान के अशांत खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में बाचा खान यूनिवर्सिटी में बुधवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में छात्रों की जान पर बनती देख असिस्‍टेंट प्रोफेसर सैयद हामिद हुसैन पिस्‍तौल लेकर खुद आतंकियों से भिड़ गए। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरन एक गोली लगने से उनकी मौत हो गई। हमले में बच कर आए छात्र ने जाबांज प्रोफेसर की कहानी दुनिया के सामने बयान की।


स्टूडेंट ने बयां की खौफ की कहानीजियोलॉजी के स्टूडेंट जहूर अहमद ने कहा कि यूनिवर्सिटी में जेसे ही गोलीबारी की आवाज सुनाई दी वैसे ही उनके केमिस्ट्री प्रोफसर ने सभी छात्रों को सतर्क हो जाने के लिए कहा। उन्होंने किसी भी छात्र को बिल्डिंग के बाहर जाने से मना कर दिया। जहूर ने बताया छात्रों को सुरक्षित करने के बाद वह पिस्तौल लेकर आतंकियो से भिड़ गए और उन पर फायरिंग करने लगे। दो आतंकी उन पर फायर कर रहे थे। एक गोली उनके सिर पर आकर लगी। मैं किसी तरह अंदर भागने में कामयाब रहा और वहां से पिछली दीवार फांद कर बाहर आ गया।'अल्लाह हो अकबर' चिल्ला रहे थे आतंकी
एक छात्र ने बताया जब गोलीबारी शुरु हुई तब वह क्लास रूम में था। तभी तीन आतंकी 'अल्लाह हो अकबर' चिल्लाते हुए हमारे डिपार्टमेंट की ओर तेजी से बड़ रहे थे। तभी एक छात्र ने बचने के लिए खिड़की से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई। इसके बाद आतंकी रजिस्ट्रार ऑफिस की ओर बड़े तो वहां से सभी लोग भाग निकले। पाकिस्तान के प्रेसिडेंट ममून हुसैन ने हामिद के इस हमले में मारे जाने की पुष्टि की है।

Posted By: Prabha Punj Mishra