किसी का जीवन बचाने वाला इंसान किसी फरिश्‍ते से कम नही होता है। ऐसे में चीन में आज चेन सी नाम का आदमी एक मसीहे के रूप में लिया जाता है। चेन सी ने अब तक करीब एक दो नहीं बल्‍कि 321 लोगों की जिंदगी बचाई है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे और कहां पर चेन सी ने यह नेक काम किया है। आइए जानें चीन में इंसान के रूप में रहने वाले इस मसीहे के बारे में...


बदनाम सुसाइट प्वाइंट्सजी हां 48 साल के चेन सी आज आपको चीन में एक ऐसी जगह है जहां पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हर दिन मिलेंगे। वह जगह कोई छोटी मोटी जगह नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर नैनजिंग यांगजे रिवर ब्रिज है। यह आज सबसे बदनाम सुसाइट प्वाइंट्स में शामिल किया जा चुका है। चेन सी आगे आएइस 200 फीट ऊंचे ब्रिज पर काफी दूर-दूर से लोग सुसाइड करने आते हैं। ऐसे में इस ब्रिज पर लोगों की जिंदगी बचाने के लिए चेन सी आगे आए हैं। वह पिछले 13 सालों से यहां पर एक्टिव हैं। लोगों की जिंदगी बचाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। फोन नंबर लोगों के पास
चेन सी का फोन नंबर लोगों के पास उपलब्ध रहता है। ऐसे में अक्सर जब लोग घर से लड़कर या तनाव में उस दिशा की ओर बढते हैं तो परिजनों की ओर से चेन सी के पास फोन आ जाता है। चेन सी कहना है कि वह चीन के एक ग्रामीण एरिया के रहने वाले हैं। Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra