चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया. कैप्‍टन महेन्‍द्र सिंह धोनी ने 19वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिलाई.


धोनी का जलवासनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया. टीम की ओर से माइकल हसी (45) और मुरली विजय (18) ने मजबूत शुरुआत की. अपनी पारी के दौरान हसी ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. एक समय टीम थोड़ी मुश्किल में दिखाई दे रही थी लेकिन धोनी ने नाबाद 67 रनों की पारी खेलकर न केवल टीम को संकट से बाहर निकाला बल्कि उसे जीत दिलाकर ही दम लिया. अपनी पारी के दौरान धोनी ने 37 गेंदों का सामना किया और 7 चौके और 4 छक्के लगाए. आखिरी ओवर का रोमांच


आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 15 रनों की दरकार थी. सनराइजर्स की ओर से आशीष रेड्डी को गेंद थमाई गई. उन्होंने पहली ही गेंद वाइड फेंकी. अगली गेंद पर धोनी कोई रन नहीं ले सके. इसके धोनी ने पहले 6 और फिर वाइड बॉल पर चौका जड़ दिया. मैच सुपरकिंग्स की मुट्ठी में आ चुका था. अगली गेंद पर चौका मारकर  धोनी ने जीत की औपचारिकता पूरी कर दी. सनराइजर्स की ओर से अमित मिश्रा ने तीन और डेल स्टेन और इशांत शर्मा ने एक-एक विकेट लिया. हसी की पारी गई बेकार

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 159 रन बनाए. शिखर धवन ने 45 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए. आशीष रेड्डी ने 16 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए. चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से मोहित शर्मा और ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए. आर.अश्विन ने एक विकेट लिया.

Posted By: Garima Shukla