बांग्‍लादेश के खिलाफ 83 रन बनाकर चेतेश्‍वर पुजारा ने 52 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पुजारा ने एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाकर भूतपूर्व खिलाड़ी चंदू बोर्डे को पछाड़ दिया। बोर्डे ने 1964-65 सत्र में 1604 रन बनाए थे जबकि पुजारा मौजूदा सीजन में 1605 रन बना चुके हैं।


ऐसा रहा रिकॉर्ड 52 साल पुराना ये रिकॉर्ड इससे पहले भारतीय खिलाड़ी चंदू बोर्डे के नाम था। इनके रिकॉर्ड पर दांव खेलते हुए पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के पहले दिन 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस तरह से इन्होंने प्रथम श्रेणी सत्र में 13 मैचों की 21 पारियों में 89.16 के औसत से 1605 रनों का स्कोर खड़ा किया है। इस स्कोर में अब तक की छह सेंचुरी भी शामिल हैं। पढ़ें इसे भी : IND vs BAN टेस्ट : पहली बार भारत में खेलना या कभी न जीतना, ऐसे हैं अनोखे रिकॉर्डयाद दिलाते हैं आपको चंदू बोर्डे की


भारतीय खिलाड़ी चंदू बोर्डे का नाम तो हर क्रिकेट प्रेमी को याद होगा। इनके रिकॉर्ड की बात करें तो 1964-65 में इन्होंने 21 मैचों की 28 पारियां खेलीं। इन पारियों में बोर्डे ने 64.16 के औसत से 1604 रन बनाए। इस स्कोर में बोर्डे की भी छह सेंचुरी शामिल थीं। वैसे देखा जाए तो चेतेश्वर पुजारा के कॅरियर की ये दूसरी सबसे बड़ी पारी है, जिसमें इन्होंने प्रथम श्रेणी के सत्र में 1500 से ज्यादा रन बनाए।

पढ़ें इसे भी : Ind vs Bnd 1st Test ये हैं भारतीय गेंदबाजों को परेशान करने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाजदिया बेहतरीन साझेदारी का सबूत पुजारा के इससे पहले की पारी पर चर्चा करें तो 2012-13 के सत्र में इन्होंने 13 मैचों में 1585 रन बनाए थे। अभी के मैच की बात करें तो पुजारा और मुरली विजय के बीच दूसरे विकेट के लिए बेहतरीन 178 रनों की साझेदारी हुई। बता दें कि इस घरेलू सत्र में दोनों के बीच ये पांचवी शतकीय साझेदारी है। इससे पहले 2005-06 में मैथ्यू हेडेन और रिकी पोंटिंग के बीच सात शतकीय साझेदारियां हुईं थीं।         पढ़ें इसे भी : कानपुर के कुलदीप को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में मिली जगह

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma