छठ पर्व आज मनाया जा रहा है। कोरोना के चलते इस बार भीड़ से बचने की सलाह दी जा रही। मगर सोशल मीडिया पर सभी एक-दूसरे को छठ की बधाई दे रहे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने फैंस को छठ पर्व की शुभकामनाएं दी।

नई दिल्ली (एएनआई)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने शुक्रवार को छठ पूजा के अवसर पर सभी का शुभकामनाएं दी। रैना, जो हाल ही में खेल के सभी फाॅर्मेट से रिटायर हुए। उन्होंने एक शुभ अवसर पर अपने प्रशंसकों को 'अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि' की कामना करने के लिए एक प्यारा गीत शेयर करते हुए पर्व की बधाई दी। रैना ने ट्वीट किया, 'हैप्पी महापर्व छठ पूजा। आप सभी को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद हो। # ChhathPuja2020,"

Happy Maha Parv Chhath Puja. May you all be blessed with good health & prosperity.#ChhathPuja2020 pic.twitter.com/niqGjhLHMu

— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) November 20, 2020

क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी दी विशेज
सुरेश रैना के अलावा भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी छठ पर्व की बधाई दी। मनोज तिवारी ने टि्वटर पर बधाई पोस्ट के साथ-साथ अपनी एक तस्वीर भी डाली। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'हैप्पी छठ पूजा।'

Happy Chhath Puja!#Chhath #ChhathPuja2020 pic.twitter.com/QWYtfHQZ8u

— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) November 20, 2020

छठ पूजा का है विशेष महत्व
छठ पूजा हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने के छठे दिन मनाया जाता है। देश भर की राज्य सरकारों ने छठ पूजा मना रहे लोगों से अपील की है कि वे COVID-19 के प्रकोप से सावधान रहें और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करें। हिंदू परंपरा के अनुसार, भक्त सूर्य देव और उनकी पत्नी ऊषा का आभार व्यक्त करने के लिए पूजा करते हैं और छठ पर उनका आशीर्वाद मांगते हैं। मुख्य उत्सव आज होगा क्योंकि भक्त सूर्य भगवान को सूर्यास्त के समय 'अर्घ' देंगे और प्रसाद चढ़ाएंगे। इसके अगले दिन भक्त सूर्योदय से पहले प्रार्थना करेंगे और त्योहार के लिए बनाए गए विशेष प्रसाद और व्यंजनों को खाकर अपना उपवास समाप्त करेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari