फिल्म छिछोरे ने अच्छी शुरूआत करते हुए पहले वीकएंड में 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ शानदार बढ़त दर्ज की है। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि हफ्ता पूरा होने से पहले ही छिछोरे 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी।

कानपुर। सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। संडे को फिल्म ने 16.41 करोड़ रुपये की कमाई करके ओपनिंग वीकेंड में अपना कलेक्शन 35.98 करोड़ कर लिया है। मंडे को भी फिल्म की कमाई अच्छी हुई है। फर्स्ट वीकएंड के कलेक्शन के हिसाब से देखें तो छिछोरे सुशांत सिंह की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म बन गई है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आर्दश ने उनकी टॉप फोर वीकएंड कलेशन करने वाली फिल्मों की जानकारी दी। सुशांत सिंह राजपूत की 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी 'ने 21.30 करोड़ रुपये, ' केदारनाथ 'ने 7.25 करोड़ रुपये और' शुद्ध देसी रोमांस 'ने 6.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

#Chhichhore wins hearts, woos BO... Goes on an overdrive on Day 3... Solid trending helps put up a super total... Multiplexes are rocking... Tier-2 and Tier-3 cities push biz forward... Fri 7.32 cr, Sat 12.25 cr, Sun 16.41 cr. Total: ₹ 35.98 cr. #India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2019


टियर 2, 3 शहरों में फिल्म का मिला फायदा
एक्सपर्टस के मुताबिक छिछोरे को ना सिर्फ मल्टीफ्लेक्सेज में पसंद किया जा रहा है बल्कि टियर 2 और 3 के शहरों में सिंगल स्क्रीन सिनेमाहॉल में भी ये अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी से भी फायदा हो रहा है। दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी की छिछोरे की कहानी और डायरेक्शन की काफी तारीफ हो रही है और इसी वजह से साहो जैसी बड़ी फिल्म के सामने छिछोरे जम कर डटी हुई है। सुशांत की फिल्मों की कमाई के अंकड़े कुछ इस तरह रहे हैं।

Sushant Singh Rajput versus Sushant Singh Rajput... *Opening Weekend* biz...
2016: #MSDhoni - #TheUntoldStory: ₹ 66 cr
2019: #Chhichhore: ₹ 35.98 cr
2018: #Kedarnath: ₹ 27.75 cr
2013: #ShuddhDesiRomance: ₹ 23.27 cr#India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) September 9, 2019
श्रद्धा की लगातार दूसरी हिट
 सुशांत-श्रद्धा कपूर के अलावा छिछोरे में वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन पॉलीशेट्टी, तुषार पांडे और नलनेश नील अहम रोल में हैं। ये 7 दोस्तों की कॉलेज लाइफ की मस्ती को दिखाने वाली कहानी है। वहीं श्रद्धा कपूर की ये साहो के बाद इस साल रिलीज हुई दूसरी हिट फिल्म बन गई है।

#OneWordReview...#Chhichhore: DELIGHTFUL.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½#Dangal director Nitesh Tiwari is in top form yet again... Has several brilliant moments... Three aces: Emotions, humour, finale... Sushant, Shraddha, Varun excel... Could’ve done with shorter run time. #ChhichhoreReview pic.twitter.com/FbJ0HDoaHC

— taran adarsh (@taran_adarsh) September 6, 2019 

फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है और फॉक्स स्टार स्टूडियो सह निर्माता है।

Posted By: Molly Seth