JAMSHEDPUR: स्टील सिटी में गुरुवार को ओएलएक्स पर बच्चा बेचने की खबर प्रकाशित होने पर दूसरे दिन शुक्रवार को पूरे शहर में हड़कंप मच गया। लोगों द्वारा शुक्रवार को मोबाइल पर बच्चा बेचने को अलग-अलग रकम मांगने वाले युवक अजीत राज के सुर बदल गये। शुक्रवार को रिपोर्टर ने उसी नंबर पर कॉल किया तो युवक के स्थान पर एक महिला ने बात की। महिला ने बताया कि वह भुइयाडीह बर्निग घाट पर रहती है, किसी के बेटे की फोटो लगाकर मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है जबकि मेरा बेटा तो गम्हरिया में रहकर पढ़ाई करता है। बताते चलें कि शुक्रवार को ओएलक्स में बच्चा बेचने की खबर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद बच्चा बेचने वाला युवक अजीत राज डर गया है। जिससे वह अब किसी से बात नहीं कर रहा है।

क्या कहती है पुलिस

एसएसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि ओएलएक्स पर बच्चे को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। साइबर थाने में रिपेार्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी युवक की शिनाख्त के लिए ओएलएक्स कंपनी से युवक की डिटेल मांगी गई है। अगर युवक दोषी और फोन से लोगों को गुमराह कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive