Children's Day 2023: इस चिल्ड्रन डे अपने बच्चों के साथ देखें ये फिल्में। जिनसे न सिर्फ उन्हें बल्कि घर के बड़ों को भी मिलेगी अच्छी सीख...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Children's Day 2023: वैसे तो हर पेरेंट्स अपने बच्चे के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं लेकिन वो अपने बिजी शेड्यूल और बच्चों की पढ़ाई के चलते वो कई बार ऐसा कर नहीं पाते हैं। तो इसके लिए हमारे पास एक सलूशन है, आप अपने बच्चों के साथ हर वीकेंड एक मूवी डेट प्लान कर सकते हैं। लेकिन फिल्में कौन सी देखें, तो हमें उनके साथ ऐसी फिल्में देखनी चाहिए जिससे वो एंटरटेन तो होगा हीं साथ ही साथ कुछ अच्छा सीखे।

1. स्टैनले का डब्बा
फिल्म 'स्टैनले का डब्बा' जिसे आप डिस्नी+हॉटस्टार पर देख सकते है। इस फिल्म से हमें हमेशा पॉजिटिव रहने की सीख मिलती है। इसके अलावा इस फिल्म में टीचर्स के लिए भी एक अच्छा मैसेज छिपा हुआ है। इस फिल्म में बताया गया कि कैसे स्टूडेंट की लाइफ में टीचर्स भी अहम रोल प्ले करते हैं।

2. हवा हवाई
फिल्म 'हवा हवाई' आपको डिज्नी+हॉटस्टार में आसानी से मिल जाएगी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आपका एक कदम किसी की भी जिन्दगी को पूरी तरह से बदल सकता है। साथ ही साथ हमारे पास जो कुछ भी है, हमें उसके लिए हमेशा थैंकफुल होना चाहिए।

3. मोआना
फिल्म 'मोआना' को भी आप डिज्नी+हॉटस्टार में देख सकते हैं। इस फिल्म में दिखाया गया कि कोई भी लड़की खुद अपनी कहानी की हीरो बन सकती है। उसे खुद की काबिलियत साबित करने के लिए किसी हीरो की जरूरत नहीं है।

4. सोल
डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल फिल्म 'सोल' एक एनिमेटेड मूवी है जो हमें ये सिखाती है कि हमें अपनी लाइफ का हर एक मूमेंट पूरे दिल खोल के जीना चाहिए। क्योंकि हमें नहीं पता होता कि कब हमारे साथ क्या अच्छा या फिर क्या बुरा हो जाए।

5. ओवर द मून
फिल्म 'ओवर द मून' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ये एनिमेटेड मूवी हमें खुद पर विशवास रखते हुए सक्सेस की ओर बढ़ने की इंस्पिरेशन देती है। वहीं, ये फिल्म सिर्फ बच्चें को ही नहीं बल्कि बड़ो को भी काफी अहम सीख देती है।

Posted By: Anjali Yadav