चीन के साउदर्न गुआंगडांग के एक प्राइवेट स्‍कूल में अजीबोगरीब मामला सामने आया। स्‍कूल के टीचर ने बच्‍चे को क्‍लॉस मिस करने पर काफी दर्दनाक पनिशमेंट दी। जिसके चलते बच्‍चे के दोनों हाथ लहूलुहान हो गए। पढ़ें पूरी खबर...

क्या है पूरा मामला
खबरों की मानें, तो साउदर्न गुआंगडांग के Xixiang Middle School टीचर ने हैवानियत की हद पार कर दी। स्कूल के फिजिकल एजुकेशन टीचर ने एक बच्चे को क्लॉस मिस करने पर काफी कड़ी सजा दी। टीचर ने बच्चे के दोनों हाथ पर जमीन पर चलने की सजा दी, जिसके बाद बच्चे के दोनों हाथों से खून निकलने लगा। हालांकि टीचर द्वारा इस तरह की पनिशमेंट देने का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार टीचर बच्चों को बेरहमी से पीटते हुए सामने आए हैं।

स्कूल को माफी मांगनी पड़ी
बच्चे को मिली इस दर्दनाक सजा ने स्कूल प्रशासन और टीचर दोनों को माफी मांगने पर मजबूर किर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे ने जब घर जाकर अपने हाथों को दिखाया तो उसके पैरेंट्स आगबबूला हो गए और उन्होंने लोकल एजुकेशन ब्यूरो जाकर शिकायत कर दी। जिसके बाद ब्यूरो ने स्कूल ऑफिशियल औ टीचर सभी को पैरेंट्स से माफी मांगने का आदेश दिया। यही नहीं बच्चे का इलाज का खर्च भी स्कूल को वहन करना होगा।
Courtesy : dailymail.co.uk

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari