दिल्‍ली के संगम विहार इलाके में स्‍थित एसबीआई एटीएम से नकली 2000 रुपये के नोट का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने एटीएम में पैसे डालने आए एक शख्‍स को गिरफ्तार किया है। और उसने असली नोट के बदले नकली नोट एटीएम में डालने की बात कबूल ली है।


नोट बदलने वाला हुआ गिरफ्तार दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद इशा नाम का यह शख्स एटीएम में पैसा डालने वाली वैन की सुरक्षा का काम करता है। पूछताछ में इशा ने बताया कि उसने ही असली नोटों मे फेरबदल किया था। वह एक खिलौने की दुकान पर गया जहां उसने अपने भतीजे के लिए बोर्ड गेम खरीदा। उसमें 2000 के नकली नोट निकले, जिसमें चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा था। बस यहीं से इशा के दिमाग में ख्याल आया और उसने ट्वॉय शॉप से 2000 के कई नकली नोट ले लिए। कैश वैन से जब एटीएम में पैसे भरे जाने लगे, तो इशा ने चोरी-छिपे नोट बदल लिए। इशा ने यह नहीं बताया कि नोटों की अदला-बदली के दौरान वह सीसीटीवी कैमरा से कैसे गच गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और ट्वॉय शॉप मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।
क्या है इस नोट में


इस नोट पर गांधी जी की तस्वीर के बगल में लिखा हुआ था, ‘मैं धारक को दो हजार रुपए का कूपन अदा करने का वचन देता हूं।’ एक अखबार की खबर के मुताबिक, लुधियाना में कुछ दिन पहले एक रिक्शेवाले को 500 रुपये का ऐसा ही नोट पकड़ाकर एक शख्स ने उससे 450 रुपए वापस भी ले लिए गए थे। हालांकि एटीएम से ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ के नाम से छपे नोट निकलने का यह पहला मामला है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari