हाल ही में पूर्वी लद्दाख में चीन के उकसावे पर एक अमेरिकी सांसद ने कहा कि चीन अपने शांतिपूर्ण पड़ोसियों को हमेशा अपनी बड़ी सेना का डर दिखा कर झुकाने की कोशिश करता रहता है। अब अमेरिका यह सब चुपचाप नहीं देखता रह सकता। समय आ गया है जब पूरी दुनिया को एकजुट होकर चीन को उसकी हद समझानी होगी।


वाशिंगटन (पीटीआई)। कांग्रेसमैन टेड योहो ने कहा कि अब दुनिया को मिलकर यह चीन को बता देना चाहिए कि अब बहुत हो चुका है। भारत के खिलाफ चीनी सेना की कार्रवाई कोविड-19 से दुनिया का ध्यान भटकाना है। वह अपनी बड़ी सैन्य कार्रवाई की आड़ में खुद के कोरोना के पापों काे छिपाना चाहता है। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि वह अपने शांतिपूर्ण पड़ोसियों हांगकांग, ताईवान और वियतनाम को उकसा रहा है। एक ट्वीट में रिपब्लिकन पार्टी के सांसद ने कहा कि अमेरिका अब यह सब खामोश होकर नहीं देखता रहेगा।एलएसी पर तनाव किसी के हित में नहीं
इससे पहले एक अन्य कांग्रेसमैन डाॅ. अमी बेरा ने हाउस ऑफ रेप्रिजेंटेटिव्स में भारतीय सीमा पर चीनी उकसावे पर चिंता जताई थी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि वे चाहते हैं कि चीन कूटनीतिक तरीके से भारत से बात करके सीमा विवाद का हल खोजे और वहां से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया शुरू करे। वह ऐसी कोई हरकत न करे जिससे सीमा पर विवाद उत्पन्न हो। उनका कहना था कि हालांकि यह विवाद भारत और चीन का आपसी मामला है लेकिन लाईन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव किसी के हित में नहीं होगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh