दुनिया के सबसे शक्‍ितशाली देशों में शुमार चीन अब एक नए प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहा है। खबरों की मानें तो चीन के कुछ वैज्ञानिक प्रदूषित हवाओं के जरिए हीरे का निर्माण कर सकते हैं। इस काम में चीन की मदद करेगा एक डच आर्टिस्‍ट...पढ़ें पूरी खबर....

वायु प्रदूषण का उठाएंगे लाभ
चीन एक विकसित देश है। ऐसे में उसकी विकास की रफ्तार भी काफी तेज है। लेकिन इसके कुछ दुष्परिणाम भी हैं जैसे कि वायु प्रदूषण। चीन में दिन प्रतिदिन प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है। चीन में हर साल लगभग 4 हजार लोग सिर्फ प्रदूषण से मर जाते हैं लेकिन अब चीन ने इसका भी हल ढ़ूंढ़ लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन इस प्रदूषित हवाओं को हीरे में तब्दील कर देगा। यह बात सुनने में थोड़ी अटपटी जरूर लगती है लेकिन चीन एक तकनीक की मदद से इन प्रदूषित हवाओं का उपयोग हीरा बनाने में कर सकेगा।

सात मीटर लंबा टावर करेगा काम
दरअसल एक डच आर्टिस्ट डैन रोसेगॉर्डे ने चीन के सामने इस अनोखे प्रोजेक्ट का प्रपोजल रखा है। वायु प्रदूषण समस्या से निपटने के लिए यह एक तरीके का प्लान है। जिसमें वह हवा की धुंध को हीरे में तब्दील करेगा। हालांकि अभी तक इस प्लानिंग या तकनीक के बारे में ज्यादा बताया नहीं गया है। इस परियोजाना को पहले रॉटरडैम नीदरलैंड में यूज किया गया था। जो अब बीजिंग के लिए बनाया जा रहा है। इस परियोजना के तहत सबसे पहले सात मीटर लंबा टॉवर बनाया जाएगा। जिसमें एक नैनो से प्रदूषित हवा को साफ किया जाता है।

 


30 मिनट में बनेगा एक हीरा
डैन का कहना है कि इस तकनीक की मदद से हर 30 मिनट में एक हीरा बनाया जा सकता है। इस हीरों को बेचे जाने के बाद जो पैसे आएगा उससे और ज्यादा धुंध फ्री टावर्स बनाए जाएंगे। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने इसके लिए एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें यह बताएगा है कि यह धुंध फ्री टावर्स काम कैसे करता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari