फिल्‍म विक्‍की डोनर में आपने आयुष्‍मान खुराना को स्‍पर्म डोनेट करते देखा होगा। लेकिन चीन में इस तरह का पहला मामला सामने आया है जब कोई शख्‍स ऑनलाइन अपना स्‍पर्म बेच रहा है। पढ़ें पूरी खबर...

ऑनलाइन शॉपिंग को बनाया ट्रेंड
डिजिटल मार्केट के समय में अब ऑनलाइन शॉपिंग एक कॉमन चीज हो गई है। कोई भी सामान हो आप बस एक क्िलक करते ही खरीद सकते हैं। ऐसे में अगर स्पर्म ऑनलाइन खरीदना हो, तो आप शायद शॉक्ड हो जाएंगे। लेकिन यह सच है। दरअसल एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक चाइनीज आदमी शॉपिंग वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अपना स्पर्म बेच रहा है। रिपोर्ट का यह भी कहना है कि, शॉपिंग साइट डोनर को इस सविर्स के लिए 500-700 डॉलर तक पे कर रही है।

चाइना में मिलता है अजब-गजब सामान

चीन में इस तरह का मामला भले ही पहली बार देखा गया। लेकिन वहां आनलाइन कई ऐसी चीजें बिक रही हैं जो आपको हैरान कर देंगी। चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अलीबाबा काफी पॉपुलर है। इसमें आपको कई अजब-गजब चीजें मिल जाएंगी। रिपोर्ट की मानें, तो यहां पर ब्रेस्ट मिल्क से बना साबुन भी मिलता है। यही नहीं यह स्पर्म और साबुन लोगों को काफी पसंद भी आता है। बताया जा रहा है कि, स्पर्म को आनलाइन अवेलिबिलिटी स्टेटस डालते ही 48 घंटों में करीब 22,000 रिप्लाई आ चुके हैं।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari