चीन की एक महिला जोऊ शुनफेई ने अपनी मेहनत के दम पर नया मुकाम हासिल किया है. शुनफेई को चीन की सबसे अमीर महिला बताया गया है. उनकी संपत्ति लगभग आठ अरब डॉलर की है. वे टचस्क्रीन ग्लास बनाने वाली एक कंपनी की मालकिन हैं. एपल और सैमसंग जैसी कंपनियां इस कंपनी से टचस्क्रीन ग्लास खरीदती हैं.

शेयर मार्केट में छाई ग्लॉस कंपनी
शुनफेई की कंपनी लेंस टेक्नॉलजी का शेयर मंगलवार को 78.08 युआन का हो गया था. कंपनी 18 मार्च को शेनचेन के ग्रोथ एंटरप्राइज मार्केट बोर्ड में लिस्ट हुई थी. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक लेंस टेक्नॉलजी का शेयर बुधवार को लगातार 11वें दिन चढ़कर 85.89 युआन का हो गया. लेंस टेक्नॉलजी स्मार्टफोन, कंप्यूटर और कैमरों के लिए ग्लास कवर बनाती है.

बड़ी दिलचस्प है सफलता की कहानी

शुनफेई का कारोबारी सफर शुनफेई के इस मुकाम तक पहुंचने की कहानी दिलचस्प है. 1970 में चीन के एक छोटे से गांव में जन्मी शुनफेई ने घड़ियों के लिए ग्लास बनाने वाले एक कारखाने में काम किया. उन्होंने 2003 में खुद की कंपनी बनाई, जिसमें अब 60 हजार कर्मचारी हैं. इसकी 10 सहायक कंपनियां हैं. फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक शुनफेई को 'क्वीन ऑफ मोबाइल फोन ग्लास' कहा जाता है. संपत्ति के मामले में उन्होंने बीजिंग रेड सैंडलवुड कल्चरल फाउंडेशन की संस्थापक चान लाइवा को पछाड़ दिया है. बताते चलें कि साल 2014 में एप्पल और सैमसंग को इसकी बिक्री 9 अरब डॉलर का रहा, जो कंपनी के कुल कारोबार का लगभग 70 फीसदी है.

Hindi News from World News Desk


Posted By: Abhishek Kumar Tiwari