इंडियन टूर पर आए चीन के प्राइम मिनिस्‍टर ली कुचियांग और इंडिया के प्राइम मिनिस्‍टर मनमोहन सिंह के बीच मंडे को अहम बैठक हुई. जिसके बाद दोनों देशों की तरफ से साझा बयान जारी किया गया.


जिसमें बॉर्डर डिस्प्यूट को तवज्जो दिया गया. इस बैठक में इंडिया ने चीन को साफ तौर पर कह दिया कि अगर दोनों देशों के बीच रिश्तों को सुधारना है और व्यापार के नए आयाम शुरू करने हैं तो बॉर्डर पर खुशहाली बहुत जरूरी है. 8 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर इस मुलाकात में दोनों देशों ने आपसी रिश्तों को मजबूत करने की तरफ कदम बढ़ाए. इस दौरान दोनों देशों के बीच 8 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. व्यापारिक संबंधों को लेकर भी दोनों देशों में उत्साह दिखाई दिया और ली ने कहा कि दोनों पक्ष कारोबार की नई संभावनाएं खोजेंगे और दोनों देशों के बीच एक आर्थिक गलियारा बनाने पर भी सहमति हुई है, जिससे पूर्वी और दक्षिणी एशिया जुड़ जाएंगे. जल्द होगी बॉर्डर एक्सपर्ट की मुलाकात
चीनी प्राइम मिनिस्टर के इस टूर पर दोनों देशों ने यह तय किया है कि बॉर्डर डिस्प्यूट को आपसी बातचीत से सुलझाया जा सकता है. इंडियन प्राइम मिनिस्टर मनमोहन सिंह ने कहा कि इंडिया और चीन के बीच बॉर्डर डिस्प्यूट पर बातचीत के लिए बॉर्डर एक्स्पर्टस के बीच जल्द बातचीत शुरू होगी. चीनी प्राइम मिनिस्टर ली कुचियांग ने कहा कि आने वाले समय में दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत बनाया जाएगा.

Posted By: Garima Shukla