चीन की सबसे बड़ी टैक्सी-हेलिंग सेवा दीदी कुआइदी अब भारत का रुख करने वाली है। कंपनी ने कल टैक्सी एग्रीगेटर ओला में निवेश करने की घोषणा की है। हालांकि दीदी भारत में कब और कितनी रकम निवेश करेगी इस बात का अभी खुलासा नही किया है। कहा जा रहा है यह ओला के अथक प्रयास की वजह से सफल हुआ। ओला भारत में उबर से मिल रही कड़ी टक्‍कर से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।


50 करोड़ डॉलर से अधिक रकमचीन की सबसे बड़ी टैक्सी-हेलिंग सेवा दीदी कुआइदी अब जल्द ही भारत आने वाली हैं। इस बात का ऐलान खुद दीदी ने किया है। इससे पहले भी वह दूसरे देशों में निवेश कर चुकी है। जिसमें दक्षिण पूर्व एशिया की ग्रैब टैक्सी और अमेरिका की लिफ्ट सर्विस शामिल है। इतना ही नहीं दीदी कुआइदी ने इस साल फरवरी में विश्व की सबसे बड़ी स्मार्टफोन आधारित परिवहन सेवा फर्म 'दीदी कुआइदी' की स्थापना का ऐलान किया था। जिससे अब भारत में उसके निवेश को लेकर काफी बड़ी तैयारी हो रही है। हालांकि अभी इस कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि वह भारत ओला में कितना निवेश करेगी और कब तक करेगी। वहीं सूत्रों का कहना है कि ओला 50 करोड़ डॉलर से अधिक रकम जुटाने के लिए निवेशकों से बातचीत कर चुकी है।  कारोबार को बड़ा करने में मदद
भारत में टैक्सी-हेलिंग सेवा दीदी कुआइदी के निवेश के ऐलान के पीछे ओला का अथक प्रयास माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि ओला भारत में उबर से मिल रही कड़ी टक्कर से निपटने के लिए इस कंपनी को ला रही है। ओला को भरोसा है कि वह उबर को इस कंपनी की मदद से भारत में तगड़ी टक्कर दे सकती है। इसके निवेश से उसको अपने कारोबार को बड़ा करने में मदद मिलेगी। ओला का दावा है कि वह बाजार में 80 फीसदी हिस्सेदारी पर काबिज है, लेकिन अब कंपनी ओला स्थानीय खिलाडिय़ों के साथ जुडऩे और अपनी प्रौद्योगिकी एवं परिचालन कुशलता में साझेदारी कर आगे आना चाहती है।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra